यूपी के मेरठ में जमीन विवाद में युवक ने खुद को गोली मार दी. पति इस कदम पर पत्नी होश खो बैठी और फिर उसे भी जहरीला पदार्थ खा लिया. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. रास्ते में युवक की मौत हो गई है. उसकी पत्नी का अस्पताल में इलाज किया जा रही है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना से गांव में कोहराम मच गया है. सूचना मिलने गांव पहुंची पुलिस ने लोगों से जानकारी ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
भाइयों में चल रहा था जमीन विवाद
दरअसल, मेरठ के थाना बहसूमा के अकबरपुर के रहने वाले ऋषिपाल के तीन बेटे थे, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है. इसके बाद परिवार के बाकी सदस्यों में 40 बीघा जमीन को लेकर विवाद होने लगा. ऋषिपाल का छोटा बेटा फौजी 24 बीघा जमीन अपने नाम लिखवाना चाहता था. इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हुआ.
पति ने मारी गोली, पत्नी ने खा लिया जहर
झगड़े के बाद गुस्से में आ कर ऋषिपाल के दूसरे बेटे विपिन ने खुद को गोली मार ली. पति को हालत देख पत्नी होश खो बैठी और उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. यहां रास्ते में विपिन की मौत हो गई. वहीं, उसकी पत्नी की अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है.
पति की मौत, पत्नी का चल रहा इलाज: पुलिस
वहीं, इस घटना से अकबरपुर में कोहराम मचा हुआ है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और अकबरपुर भी पहुंची. पुलिस ने परिवार के लोगों और अन्य लोगों से घटना को लेकर जानकारी ली है. पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी जानकारी सामने नहीं आई है.