मुंबई की महिला से 11.13 लाख रुपये लूट के आरोप में उत्तर प्रदेश से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने खुद को इनकम टैक्ट और रॉ का अधिकारी बताकर ये लूट की थी. मामले में जांच तब शुरू हुई जब महिला ने दक्षिण मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में खुद के साथ इस लूट की शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने बताया कि शिकायत के अनुसार महिला एक डेटिंग एप के जरिए आरोपी के संपर्क में आई थी. अगस्त 2021 से जनवरी 2022 तक शख्स ने महिला के सामने खुद को इनकम टैक्स और रॉ का अधिकारी बताया और महिला को एक एनजीओ के लिए 11.13 लाख का लोन लेकर उसे ट्रांसफर करने के लिए मना लिया. इसके कुछ दिन बाद उसने महिला को अपनी अधनंगी तस्वीरें भेजना शुरू कर दीं और उसके फोन कॉल्स उठाना बंद कर दिया.
पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर, हमने भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत धोखाधड़ी, आपराधिक धमकी और अन्य अपराधों का मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से पकड़ा गया है.
बीते दिनों गुजरात के पोरबंदर से ऐसी ही खबर आई थी. यहां एक व्यक्ति ने मैट्रिमोनियल साइट पर खुद के लिए दुल्हन ढूंढ़ी, लेकिन बाद में उसे जब दुल्हन की असलियत का पता चला तो उसके होश उड़ गए. दरअसल, दुल्हन असम की वॉन्टेड थी, जिसने शादी के नाम पर शख्स के साथ धोखाधड़ी की थी. पीड़ित का कहना है कि वो कोई सामान्य गृहणी नहीं है, बल्कि वह लेडी डॉन है, जो 5 हजार गाड़ियों की चोरी, लूट, हत्या और गेंडे के शिकार में वॉन्टेड है. उसके खिलाफ असम कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.