scorecardresearch
 

आदमखोर भेड़िया के बाद अब बाघ की एंट्री... लखीमपुर खीरी में दिखा तो मचा हड़कंप, अलर्ट पर टीमें

यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में आदमखोर बाघ (Tiger) नजर आया है. यहां वन विभाग की टीम ने बाघ के लिए कैमरे लगाए थे. अब कैमरे में बाघ की तस्वीर कैद हुई है. बाघ को पकड़ने के लिए विभाग की टीम अलर्ट पर है. ड्रोन से निगरानी की जा रही है. जो बाघ कैमरे में दिखा है, उसने एक किसान की जान ले ली थी.

Advertisement
X
लखीमपुर खीरी में दिखा बाघ.
लखीमपुर खीरी में दिखा बाघ.

यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में बाघ (tiger) को पिंजरे में कैद करने वाले पिंजरे के पास लगे कैमरे में कैद बाघ की तस्वीर कैद हुई है. वन विभाग के अधिकारी संजय बिस्वाल ने कहा कि टाइगर मूवमेंट मैप के जरिए टाइगर की निगरानी की जा रही है. टाइगर को पिंजरे में कैद करने के लिए 4 पिंजरे लगाए गए हैं. दो ड्रोन कैमरों के साथ ही वन कर्मियों और बाघ मित्रों की मदद ली जा रही है.

Advertisement

बता दें कि 27 अगस्त को जिले के इमलिया गांव के रहने वाले किसान अमरीश कुमार पर बाघ ने हमला कर दिया था, जिससे अमरीश की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके के लोगों के बीच दहशत फैल गई. घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी एक्टिव हो गई.

आदमखोर भेड़िया के बाद अब बाघ की एंट्री... लखीमपुर खीरी में दिखा तो मचा हड़कंप, अलर्ट पर टीमें

किसान पर हमला करने वाला बाघ (Tiger) अब कैमरे में कैद हुआ है. दरअसल, वन विभाग की टीम ने इमलिया गांव से करीब साढ़े तीन किलोमीटर दूर बंजरिया गांव के पास सराय नदी किनारे एक पिंजरे रखा था, इस पिंजरे के करीब कैमरा भी लगाया गया था. इसी कैमरे में आज सुबह करीब 4:30 बजे बाघ कैद हुआ है.

कल वन विभाग के अधिकारियों को मिले थे बाघ के पंजों के निशान

वहीं वन विभाग के अधिकारियों को कल बंजरिया गांव के आसपास के खेतों में बाघ के पंजों के निशान मिले थे. इसके चलते उन्हें अंदेशा था कि बाघ अब इसी इलाके में पहुंच गया है. डीएफओ संजय बिस्वाल ने अपने मोबाइल फोन पर कैमरे में कैद हुई बाघ की तस्वीर दिखाई और टाइगर मूवमेंट के मैप के साथ बाघ की लोकेशन के बारे में भी जानकारी दी.

Advertisement
आदमखोर भेड़िया के बाद अब बाघ की एंट्री... लखीमपुर खीरी में दिखा तो मचा हड़कंप, अलर्ट पर टीमें
बहराइच में दिखा भेड़िया.

बहराइच में भेड़िए की तलाश में जुटीं वन विभाग की टीमें

वहीं बहराइच जिले में भेड़िए (wolf) की तलाश में वन विभाग की टीमें लगी हुई हैं. यहां टीम को 2 भेड़िए का मूवमेंट दिखा है. अभी तक 2 भेड़िए नहीं पकड़े जा सके हैं. यहां ड्रोन कैमरे की मदद से लगातार इलाके की कांबिंग की जा रही है. मौके पर उच्च अधिकारी मुआयना कर रहे हैं. वहीं भेड़िए का इसी इलाके में होने का दावा किया गया है.

मुख्य वन अधिकारी रीनू सिंह ने सर्च ऑपरेशन के बारे में कहा कि भेड़िए को जल्द पकड़ लिया जाएगा. आज भेड़िये की कुछ हरकतें देखी गई हैं. हरिबक्शपुरा इलाके के 2 से 3 किलोमीटर के दायरे में है. हमें उम्मीद है कि हम जल्द से जल्द भेड़िए को पकड़ लेंगे. हमने चार भेड़िए पकड़ लिए हैं और अब केवल दो ही बचे हैं. आज उन्हें देखा गया, लेकिन वे भाग गए. जल्द रेस्क्यू कर लिया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement