scorecardresearch
 

बुलेट के लिए शख्स ने दिया ट्रिपल तलाक, इंसाफ के लिए थाने पहुंची पत्नी

यूपी के फतेहपुर में एक शख्स ने बुलेट के लिए अपनी पत्नी को ट्रिपल तलाक दे दिया. आरोपी पति लगातार पत्नी से दहेज में बाइक और दो लाख रुपये कैश की मांग कर रहा था. महिला ने आरोप लगाया कि दहेज नहीं देने पर उसे पति ने मारपीट कर घर से बाहर भगा दिया.

Advertisement
X
बुलेट के लिए ट्रिपल तलाक
बुलेट के लिए ट्रिपल तलाक

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बुलेट और दो लाख रुपये के लिए एक शख्स ने पत्नी को ट्रिपल तलाक दे दिया. इतना ही नहीं पति ने इसके बाद पत्नी को घर से भी बाहर निकाल दिया. महिला के मुताबिक उसका पति अब दहेज में दो लाख रुपए और बुलेट मोटर साइकिल की मांग कर रहा है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है.

Advertisement

यह मामला जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र का है. पीड़िता ने बताया की उसकी शादी साल 2017 में हुई थी, पैसे और बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर पति उसके साथ मारपीट किया करता था.

महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी पति उसे मायके ले जाकर छोड़ देता था. पीड़िता ने कहा, एक दिन उसने मेरे साथ मारपीट की और तीन बार तीन तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने थाने में हाथ जोड़कर न्याय दिलाने की अपील की और कहा कि किसी लड़की के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए.

पुलिस ने इस मामले में सिमोर गांव के रहने वाले पति इकबाल, ससुर करीम बक्श सहित पांच लोगों के खिलाफ आईपीसी 498 A, 323, 504, 506, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3,4, मुस्लिम महिला अधिनियम 2019,3,4 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

Advertisement

पीड़िता का यह भी आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद लगातार समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा है. ऐसा नहीं करने पर उसे और उसकी पांच साल की बेटी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिससे वो काफी डरी हुई है.


 

Advertisement
Advertisement