उत्तर प्रदेश के सीतापुर से हत्या और आत्महत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में शख्स ने बांके से वार कर पत्नी को मौत के घाट उतारा फिर खुद भी फांसी के फंदे पर लटक गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
यह घटना थानगांव इलाके के कोतवालनपुरवा गांव में हुई. यहां रहने वाला परशुराम (35) अपनी पत्नी (32) रूमा और तीन बच्चों के साथ रहता था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर खाना देर से मिलने पर पति-पत्नी में विवाद हो गया. फिर परशुराम ने बांके से पत्नी के गर्दन, हाथ और कई हिस्सों पर वार किया फिर कमरे में जाकर फांसी के फंदे पर लटक गया. घटना के समय घर में मृतक का सबसे छोटा तीन वर्षीय पुत्र रंजीत था.
पहले पत्नी को मारा फिर खुदने लगाई फांसी
रंजीत के रोने बिलखने की आवाज सुनकर मृतक के भाई व परिजन मौके पर पहुंचे तो नजारा देख सन्न रह गए. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. एसपी साउथ डॉक्टर प्रवीन रंजन, सीओ महमूदाबाद दिनेश शुक्ला, इंस्पेक्टर थानगांव हनुमंत तिवारी पुलिस फोर्स समेत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
मृतका का मायेका पास में ही था जिसके चलते तुरंत ही सभी लोग मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मृतक दंपति के तीनों बच्चों को उनके नाना चंद्रिका को सौंप दिया है. पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद के चलते यह घटना हुई है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा.