scorecardresearch
 

मथुरा में एक बर्निंग कार और कार में लाश...कातिल निकली प्रेमिका और उसकी मां

यूपी के मथुरा में जली हुई कार से शव मिलने के मामले को पुलिस ने सलुझा लिया है. पुलिस ने बर्निंग कार से पुष्पेंद्र यादव नाम के व्यक्ति की लाश मिलने के बाद अब उसकी प्रेमिका और प्रेमिका की मां को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि साजिश के तहत लड़की ने पुष्पेंद्र को अपने घर बुलाया और फिर उसके मां-बाप ने रिश्तेदारों संग मिलकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
X
हत्या की आरोपी प्रेमिका और उसकी मां गिरफ्तार
हत्या की आरोपी प्रेमिका और उसकी मां गिरफ्तार

यूपी के मथुरा में जली हुई कार और उस कार से शव मिलने के मामले में पुलिस ने अब बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की प्रेमिका और उसकी मां को गिरफ्तार किया है. दरअसल मथुरा के फराह इलाके में पुलिस ने जली हुई कार से एक शव बरामद किया था.

Advertisement

इस मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि पिछले सोमवार को एक सुनसान जगह पर एक जली हुई कार मिली थी और उसके अंदर पूरी तरह से जला हुआ शव था. जांच में जले हुए मृतक शख्स की पहचान पुष्पेंद्र यादव के रूप में हुई जो मूल रूप से हाथरस का रहने वाला था. वो आगरा में रहकर ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता था.

अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने आगरा के सिकंदरा इलाके की रहने वाली पुष्पेंद्र की प्रेमिका डॉली (उम्र-20 साल) और उसकी मां भूरी देवी को गिरफ्तार किया है. हत्या के इस मामले में मुख्य आरोपी डॉली के पिता अवधेश यादव फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

एसएसपी ने बताया कि अवधेश यादव और उसकी पत्नी भूरी देवी ने डॉली से पुष्पेंद्र को अपने घर बुलाने के लिए कहा था. उन्होंने कथित तौर पर कुछ अन्य रिश्तेदारों की मदद से घर में उसकी हत्या कर दी और शव को एक कार में रखकर उसे जला दिया. हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश की गई थी.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि अवधेश और उसका परिवार पुष्पेंद्र से नाराज था, क्योंकि उसका डॉली से अफेयर था और वह एक बार उसके साथ भाग भी चुका था. एसएसपी ने कहा कि जब अवधेश ने अपनी बेटी की शादी करने की कोशिश की, तो पुष्पेंद्र ने उसके ससुराल वालों को डॉली के साथ अपने रिश्ते के बारे में बता दिया जिससे रिश्ता टूट गया.

अधिकारी ने कहा कि अवधेश मथुरा स्थित भूरा गिरोह का सदस्य था, जो अपहरण, फिरौती और हत्या जैसे जघन्य अपराधों के लिए जाना जाता था. पुलिस अवधेश, उसके बड़े भाई राजेश और हत्या में उसकी मदद करने वाले कुछ अन्य रिश्तेदारों की भी तलाश कर रही है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement