उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में एक शख्स ने ईंटों से मारकर पत्नी की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पत्नी से शराब पीने के लिए रुपये मांग रहा था. पत्नी के इनकार करने पर उसे हत्या कर दी.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शोर की आवाज सुनकर जब वह मौके पर पहुंचे तो महिला खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी. तुरंत ही उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना के कुछ ही घंटों बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बिहार के जनपद गया के गरीबन अपनी पत्नी 25 वर्षीय रूबी और पांच बच्चों के साथ दस 10 सालों से ईंट बनाने का करता था.
ईंट से मारकर शख्स ने की पत्नी की हत्या
पुलिस ने बताया कि बीती रात गरीबन ने अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए रुपये मांगे थे. पत्नी ने रुपये देने से इनकार कर दिया था. जिस पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और गरीबन ने पत्नी रूबी की ईंटो से कुचल कर हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले पर एएसपी जितेन्द्र दुबे ने बताया कि एक सूचना मिली थी कि एक भट्टा मजदूर ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उसने बताया कि उसने पत्नी से शराब पीने के लिए रुपये मांग रहा था. जिसे पत्नी देने से इनकार कर रही थी. उसकी इस बात से गुस्सा होकर उसने अपनी की हत्या कर दी.