उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार सुबह एक कार दुर्घटना में 34 वर्षीय युवक की मौत हो गई. यह हादसा सिकंदराराव थाना क्षेत्र के मुगलगढ़ी-फुलरई गांव के पास हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और सड़क किनारे खड़े युवक को टक्कर मार दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मट के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
पुलिस का कहना है कि दिल्ली के आजादपुर निवासी अंकित अपने परिवार के साथ प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे थे. सुबह करीब 6 बजे, जैसे ही उनकी अर्टिगा कार मुगलगढ़ी-फुलरई गांव के पास पहुंची. मुकुल उस समय सड़क किनारे पेशाब कर रहा था और हादसे का शिकार हो गया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
सड़क हादसे में युवक की मौत
कार में सवार छह लोग घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को दिल्ली रवाना कर दिया गया. पुलिस अधिकारी श्यामवीर सिंह ने बताया कि हादसे में मुकुल की मौत हो गई, जबकि घायल यात्रियों को इलाज के बाद दिल्ली भेज दिया गया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने मुकुल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. जिससे हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके.