उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब श्रावस्ती जिले से एक समूह मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए बहराइच के रिसिया इलाके जा रहा था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बहराइच-भिनगा मार्ग पर थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र में हुई, जब ट्रैक्टर का स्टीयरिंग फेल हो गया. इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में श्रावस्ती जिले के गिलौला के रहने वाले 55 साल के विद्या राम यादव की मौके पर ही मौत हो गई. वो ट्रॉली के नीचे दब गए थे, जिससे उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
घायलों का इलाज जारी
हादसे में सात अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. राहगीरों और स्थानीय लोगों ने घायलों को बचाने में मदद की और पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
गौरतलब है कि ग्रामीण इलाकों में अक्सर लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सफर करते हैं जो जोखिम भरा साबित होता है. पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को केवल कृषि कार्यों के लिए ही प्रयोग करें और यात्रियों को इसमें बैठाकर लंबी दूरी की यात्रा करने से बचें.