उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से बेहद डरा देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी बहू की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि घटना मंगलवार को कांट थाना क्षेत्र के हाथीपुर कुरिया गांव में हुई. उन्होंने बताया कि अपनी 30 साल की बहू सुमित्रा की कथित तौर पर हत्या करने वाला राजपाल सती फरार है और उसे पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है.
शराब का आदी था ससुर
बुधवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर एक टीम मौके पर पहुंची. प्रारंभिक जांच और ग्रामीणों के बयानों का हवाला देते हुए एसपी द्विवेदी ने कहा कि आरोपी शराब पीने का आदी था और संभवत: पीड़िता से उसका झगड़ा हुआ था. गुस्से में आकर उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से उस पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
वारदात के समय काम पर गया था बेटा
अधिकारी ने बताया कि घटना के समय सुमित्रा का पति ट्रक चालक था और काम पर गया हुआ था. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हमले में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.