यूपी के चित्रकूट में पारिवारिक विवाद होने के बाद एक शख्स ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना को लेकर पुलिस ने रविवार को कहा कि चित्रकूट जिले में पारिवारिक विवाद के कारण 30 साल की एक महिला की उसके पति ने हत्या कर दी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एडिशनल एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि घटना शनिवार रात की है जब कुशबाला पर उसके पति प्रदोष पटेल ने चाकू से हमला कर दिया. त्रिपाठी ने बताया कि उसकी चीख सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
जब पुलिस वहां पहुंची तो महिला अपने कमरे में मृत पड़ी हुई थी. इसके बाद पुलिस ने मृतक महिला के पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. एएसपी त्रिपाठी ने कहा कि हत्या की ये वारदात पारिवारिक विवाद के कारण हुई है. हत्या के समय पीड़ित का 10 साल का बेटा भी मौके पर मौजूद था. आरोपी मोबाइल फोन रिपेयर करने का काम करता था और गांव में जनसेवा केंद्र चलाता था.
लखनऊ में भी घरेलू विवाद में हत्या
बता दें कि अभी दो दिन पहले ऐसे ही एक अन्य मामले में लखनऊ में एक कांस्टेबल ने पत्नी की हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस ने घायल कांस्टेबल को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था. जहां अगली सुबह उसकी भी मौत हो गई.
यह घटना कृष्णानगर थाना क्षेत्र के आजादनगर में हुई थी. मृतक कांस्टेबल सर्वेश रावत 2011 बैच का कांस्टेबल था. कांस्टेबल सर्वेश रावत और पत्नी चंद्रिका रावत के बीच घरेलू विवाद चल रहा था. इसको लेकर ही कृष्णा नगर में पत्नी से घरेलू विवाद के बाद पहले अपनी पत्नी चंद्रिका रावत की गोली मारकर हत्या कर दी थी.