scorecardresearch
 

चलती ट्रेन में छेड़छाड़, कोच अटेंडेंट की पीट-पीटकर हत्या, दोनों पक्षों ने की शिकायत...कानपुर हमसफर केस की पूरी कहानी

यूपी में लखनऊ और कानपुर के बीच हमसफर एक्सप्रेस में 11 साल की बच्ची से छेड़छाड़ करने पर यात्रियों ने एक आरोपी को इस कदर पीटा जिससे उसकी मौत हो गई. दरअसल आरोपी ने जिस बच्ची से छेड़छाड़ की थी वो भी उस परिवार के साथ सीवान स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ था. पिटाई के बाद जीआरपी की हिरासत में तबियत बिगड़ने के बाद आरोपी की मौत हो गई.

Advertisement
X
हमसफर एक्सप्रेस में शख्स की पीट-पीट कर हत्या
हमसफर एक्सप्रेस में शख्स की पीट-पीट कर हत्या

उत्तर प्रदेश में चलती ट्रेन में 11 साल की मासूम का यौन उत्पीड़न करने पर गुस्साए यात्रियों ने 34 साल के आरोपी को पीट-पीट कर मार डाला. इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि लखनऊ और कानपुर के बीच चलती हमसफर (Humsafar Express) एक्सप्रेस ट्रेन में 11 साल की बच्ची से छेड़छाड़ करने पर रेलवे में ठेके पर कोच अटेंडेंट का काम करने वाले एक शख्स को साथी यात्रियों ने बुरी तरह पीट दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

Advertisement

ट्रेन में छेड़छाड़ करने वाले की हुई थी पिटाई

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान बिहार के रहने वाले प्रशांत कुमार के रूप में हुई. मंगलवार रात घटना के बाद पीड़ित परिवार और अन्य यात्रियों ने उसे पकड़ लिया. अतिरिक्त महानिदेशक (रेलवे) प्रकाश डी ने बताया कि आरोपी पीड़ित परिवार के साथ ही बिहार के सीवान से हमसफर एक्सप्रेस में सवार हुआ था. उसने बच्ची को अपनी बर्थ पर बैठा लिया और जब उसकी मां वहां नहीं थी तो उसका यौन उत्पीड़न किया.

बच्ची ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी, जिसने परिवार और अन्य यात्रियों को ये बात बताई.  यौन उत्पीड़न की बात सुनकर गुस्साए परिवार और यात्रियों ने आरोपी की बुरी तरह पिटाई कर दी. आरोपी प्रशांत कुमार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी ने हिरासत में ले लिया.

Advertisement

आरोपी की हुई मौत

अधिकारी ने कहा, आरोपी का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उसे जीआरपी केपीएम अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने आरोपी को मृत घोषित कर दिया गया. एडीजी ने कहा कि पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (किसी भी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से आपराधिक बल) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. उन्होंने कहा कि आगे की जांच के लिए एफआईआर को जीआरपी लखनऊ को ट्रांसफर कर दिया गया है.

आरोपी के परिवार ने भी दर्ज कराया केस

वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम कानपुर में तीन डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा किया गया और बाद में शव को अंतिम संस्कार के लिए बिहार के सीवान ले जाने के लिए उसके परिवार को सौंप दिया गया. मृतक परिजनों ने भी प्रशांत की पीट-पीट कर हत्या कर देने की शिकायत दर्ज कराई है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement