scorecardresearch
 

एक तरफा प्यार में लड़की को मारी गोली, फिर खुद भी दी जान, जानिए पूरा मामला

एक तरफा प्यार में युवक ने युवती की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. उसने युवती को गोली मार दी थी और खुद जहर खा लिया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी बुलंदशहर का रहने वाला बताया जा रहा है. जांच की जा रही है. शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है.

Advertisement
X
गाजियाबाद में युवती की हत्या.
गाजियाबाद में युवती की हत्या.

यूपी के गाजियाबाद में एक तरफा प्यार में पागल युवक ने लड़की गोली मारकर हत्या दी और खुद भी जहर खा लिया था. दोनों की इलाज के लिए दिल्ली जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां लड़की की और उसके हत्यारे की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Advertisement

दरअसल, गुरुवार सुबह शहर के थाना नंद ग्राम की घुकना कॉलोनी में 20 साल की दीपमाला अपने परिवार के साथ रहती थी. वह बी.कॉम की पढ़ाई कर रही थी. सुबह जब वह अपने घर पर थी तब बुलंदशहर का रहने वाले 26 साल राहुल जाट उसके पास पहुंच गया. 

परिवार का कोई कुछ समझ पाता उसके पहले ही राहुल ने पिस्टल से दीपमाला को गोली मार दी. आवाज सुन परिवार के लोग दीपमाला के पास दौड़े. देखा तो वह लहुलुहान जमीन पर पड़ी हुई थी. वहीं, राहुल हाथ में बंदूक लिए खड़ा हुआ था. फिर अपनी जेब में रखा जहरीला पर्दाथ निकाला और खा गया. कुछ ही समय में उसकी भी हालत बिगड़ गई.

परिवार के लोग दीपमाला और राहुल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे साथ ही पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पहले तो दीपमाला की मौत हो गई फिर कुछ समय बाद राहुल ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम के लिए देने के बाद दीपमाला के परिवार से घटना की पूरी जानकारी ली. 

Advertisement

मामले में एसीपी नंद ग्राम गाजियाबाद पुलिस कमिश्ररेट रवि कुमार सिंह ने बताया कि युवक ने लड़की की गोली मारकर हत्या की है. घटना को अंजाम लड़की के घर पर ही दिया गया था. आरोपी की भी मौत हो चुकी है क्योंकि उसने लड़की की हत्या करने के बाद जहर खा लिया था. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि एक तरफा प्यार में घटना को अंजाम दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement