scorecardresearch
 

सड़क किनारे गाड़ी लगाई, पिस्टल निकाली, करने लगा दनादन फायरिंग... 'रंगबाज' की तलाश में कौशांबी पुलिस

कौशांबी जिले में फायरिंग करते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वह सरेआम पिस्टल से सड़क किनारे फायरिंग कर रहा है. फायरिंग से पहले उसने फोर व्हीलर गाड़ी की लाइट ऑन कर दी थी, ताकि अंधेरे में भी वीडियो साफ आए.

Advertisement
X
फायरिंग करने वाले युवक की तलाश में कौशांबी पुलिस
फायरिंग करने वाले युवक की तलाश में कौशांबी पुलिस

यूपी के कौशांबी जिले में फायरिंग करते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वह सरेआम पिस्टल से सड़क किनारे फायरिंग कर रहा है. फायरिंग से पहले उसने फोर व्हीलर गाड़ी की लाइट ऑन कर दी थी, ताकि अंधेरे में भी वीडियो साफ आए. एक अन्य वीडियो में यही युवक गाड़ी में सचिवालय का फर्जी पास लगाकर और हूटर बजा कर भौकाल जमाता हुआ दिख रहा है. अब पुलिस इस 'रंगबाज' की तलाश में जुट गई है.  

Advertisement

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. DSP सतेंद्र तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, उसमें दिख रहे युवक की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाई की जाएगी. 

जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो पुराना है और कौशांबी के सराय अकिल थाना क्षेत्र का है. वहीं, फायरिंग करने वाला युवक सराय अकिल कस्बा का रहने वाला देव रस्तोगी है. वह अपनी गाड़ी खड़ी कर सड़क किनारे पिस्टल से दो राउंड फायर करता हुआ दिख रहा है. फायरिंग का वीडियो उसके ही किसी साथी ने बनाया था. उसकी गाड़ी में लगा सचिवालय का पास फर्जी है. साथ ही उसने गाड़ी में हूटर भी लगा रहा था, जो गैरकानूनी है. 

पूरे मामले में कौशांबी के DSP सतेंद्र तिवारी ने कहा कि सराय अकिल थाना कस्बा निवासी देव रस्तोगी का पिस्टल से फायरिंग करते हुए वीडियो सामने आया है, इस संबंध में जांच कर युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके द्वारा अपने बाबा की बंदूक का दुरुपयोग किया गया है. जल्द ही गिरफ़्तारी सुनिश्चित की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement