यूपी के प्रतापगढ़ में 25 साल की दलित महिला के साथ रेप के मामले में एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया गया है. इस शर्मनाक घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि एक गांव में यह वारदात हुई है और आरोपी की पहचान 65 साल के रिखिराम मौर्य के रूप में की गई है.
मामले की जानकारी देते हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय राय ने बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि मौर्य ने पिछले सप्ताह उसके साथ बलात्कार किया और किसी को भी इस घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
रेप का आरोपी गिरफ्तार
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत के आधार पर, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी रिखिराम मौर्य को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है. इसको लेकर एएसपी संजय राय ने कहा कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और मेडिकल परीक्षण भी करवाया जा रहा है ताकि जांच प्रक्रिया को मजबूती मिल सके.
पीड़िता को जल्द से जल्द मिलेगा न्याय: प्रशासन
पीड़िता के परिवार ने पुलिस-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और अपील की है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए. उन्होंने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है. पुलिस ने यह सुनिश्चित करने का वादा किया है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और दोषी को कानून के तहत कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
इस तरह की घटनाएं समाज में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा करती हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए समाज में जागरूकता और सख्त कानून व्यवस्था की जरूरत है. पुलिस-प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और पीड़िता को हर संभव सहायता दी जाएगी.