उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने अपने पिता के लिए पत्नी की शर्त को ठुकरा दिया. दरअसल युवती ने परिवार परामर्श केंद्र में पति के सामने एक शर्त रखी कि उसे अपने पिता या पत्नी में से किसी एक को चुनना होगा. पति ने बगैर कुछ सोचे अपने बुजुर्ग पिता को चुना.
बताया जा रहा है कि युवती अपने बुजुर्ग ससुर को साथ में नहीं रखना चाहती थी. इसलिए उसने अपने पति से साफ-साफ कहा कि उसे किसी एक को चुनना होगा. युवक का कहना कि वह किसी भी कीमत पर अपने पिता को नहीं छोड़ सकता. इसके लिए वह बड़ी से बड़ी कीमत चुका सकता है.
युवक ने पिता के लिए पत्नी को ठुकराया
इसके बाद गुस्साई पत्नी अपने मायके चली गई. यह पूरा मामला शमशाबाद रोड स्थित राजपुर चुंगी का है. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी. घर में पति-पत्नी और ससुर सिर्फ तीन ही सदस्य हैं. युवक ने बताया कि उसकी मां की मौत के बाद पिता पूरी तरह से अकेले रहे गए हैं. लेकिन उसकी पत्नी अलग रहना चाहती थी. पर वह अपने पिता को अकेले नहीं छोड़ सकता. क्योंकि मां की मौत के बाद पिता ने ही उसकी परवरिश की है. वहीं युवती का आरोप है कि उसका पति अक्सर अपने पिता की ही बात सुनता था.
युवक की पत्नी सुसर को साथ नहीं रखना चाहती थी
जानकारी के मुताबिक युवती अब अपने मायके में रहकर एक निजी स्कूल में टीचर की नौकरी कर रही है. वह चाहती हैं कि पति भी उसके साथ वहीं रहे. लेकिन पति ने साफ इनकार कर दिया है. उसका कहना है कि वह किसी भी हाल में अपने बुजुर्ग पिता को अकेले नहीं छोड़ेगा क्योंकि उसकी मां नहीं है. परिवार परामर्श केंद्र में पति ने साफ कहा कि मां की मौत के बाद पिता ने ही उसे मां की तरह बड़े लाड़ के साथ पाल पोसकर बड़ा किया है वह अपने पिता को किसी भी हाल में नहीं छोड़ेगा.