उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. टुंडला निवासी 23 वर्षीय दीपक ने अपने भाई अभिषेक की साली ज्योति (22) को गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली. यह वारदात बुधवार को रहन कलां गांव में हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.
पुलिस के अनुसार, दीपक अपने भाई अभिषेक के ससुराल पहुंचा और ज्योति के साथ एक कमरे में चला गया. उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और फिर अचानक गोली चला दी. जब घरवालों ने गोली चलने की आवाज सुनी, तो उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन अंदर से बंद होने के कारण नहीं खुल सका.
युवती की गोली मारकर हत्या
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सहायक पुलिस आयुक्त पीयूष कांत राय ने बताया कि दरवाजा तोड़ने के बाद पुलिस ने कमरे में दोनों के शव खून से लथपथ हालत में पाए. दोनों को सिर में गोली लगी थी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक इस घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस परिवार और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना की असल वजह का पता लगाया जा सके. इस घटना से रहन कलां गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी.