उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक युवक ने पुलिस हिरासत में ब्लेड से गला काटकर खुदकुशी का प्रयास किया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत पहले से बेहतर है. दरअसल चौधरियापुर के रहने वाला रामधीरज ने खेत में आलू की फसल लगी हुई है. मंगलवार को वहां गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए जेसीबी लेकर पहुंचा ठेकेदार खेत की मिट्टी की खुदाई करने लगा.
इस पर रामधीरज ने विरोध किया तो ठेकेदार ने यूपी-112 पर कॉल कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस उसे हिरासत में लिया और थाने ले आई. थाने पहुंचे युवक ने वहीं ब्लेड से अपनी गला काट कर आत्महत्या की कोशिश की. तुरंत ही उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि युवक नशे में उत्पात मचा रहा था.
इस मामले पर सीओ सतेंद्र सिंह ने बताया कि सरकारी काम के लिए मिट्टी जा रही थी. युवक मौके पर शराब के नशे में हंगामा कर रहा था और बार-बार जेसीबी सामने आकर खड़ा हो रहा था. उसे पकड़कर जब थाने लाया गया तो उसने अपने मुंह में रखे ब्लेड से गला काट लिया. इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.