यूपी के सहारनपुर में एक शख्स ने अपना गला काटकर खुदकुशी कर ली. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि 40 साल के रिजवान ने चाकू से अपना गला रेत लिया जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक डिप्रेशन में था.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक एसपी (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि रिजवान डिप्रेशन से पीड़ित था और उसका इलाज चल रहा था. उसने सब्जी काटने वाले चाकू से अपना गला रेत लिया. जानकारी के मुताबिक उसकी शादी 12 साल पहले शामिली में हुई थी. जैन ने कहा, उसकी पत्नी पिछले एक साल से अपने मायके में रह रही थी.
रविवार को रिजवान के भतीजे को उसका शव उसके कमरे में मिला था. एसपी ने बताया कि परिजन रिजवान को अस्पताल लेकर गए थे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आगे की जांच जारी है.
बता दें कि अभी चार दिनों पहले ही भदोही जिले में पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी थी.
सुसाइड से पहले युवक ने किसी तरह का कई टेबलेट एक साथ खाने का वीडियो बनाते हुए पत्नी और ससुराल के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए. युवक ने पत्नी और ससुराल वालों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया और सरकार से न्याय की गुहार लगाई थी.