scorecardresearch
 

मथुरा के राजा बाबू के पेट में उठा तेज दर्द, यूट्यूब वीडियो देख खुद ही शुरू कर दिया अपना ऑपरेशन, फिर...

Mathura News: युवक के पेट में दर्द उठा तो उसने ऐसे काम किया जिसे जानकार डॉक्टर भी दंग रह गए. दरअसल, ये युवक खुद से ही अपने पेट का ऑपरेशन करने का प्रयास करने लगा, वो भी यूट्यूब से वीडियो देखकर.

Advertisement
X
अस्पताल में भर्ती राजा बाबू
अस्पताल में भर्ती राजा बाबू

यूपी के मथुरा में एक युवक के पेट में दर्द उठा तो उसने ऐसे काम किया जिसे जानकार डॉक्टर भी दंग रह गए. दरअसल, ये युवक खुद से ही अपने पेट का ऑपरेशन करने का प्रयास करने लगा, वो भी यूट्यूब से वीडियो देखकर. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल, मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Advertisement

आपको बता दें कि पूरा मामला मथुरा जिले के वृंदावन का है, जहां एक युवक द्वारा पेट दर्द के चलते अपने आप ही पेट को काट कर ऑपरेशन करने का प्रयास किया गया. जब युवक की हालत बिगड़ी तो आनन-फानन में उसको परिजनों द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वृंदावन के गांव सुनरख निवासी 32 साल के राजा बाबू (पुत्र कन्हैया ठाकुर) के पेट में काफी दिनों से दर्द हो रहा था. उसने कई बार डॉक्टर से संपर्क किया लेकिन पेट दर्द में राहत नहीं मिली. ऐसे में उसने अपने आप ही पेट का ऑपरेशन करने का मन बनाया.  

राजा बाबू की मानें तो जब पेट दर्द सहन नहीं हुआ तो उसने मथुरा जाकर मेडिकल स्टोर से दवा, सर्जिकल ब्लेड और स्टिचिंग का सामान खरीदा. साथ ही सुन्न करने वाला इंजेक्शन भी लिया. बुधवार को सुबह उसने घर के कमरे में ही अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया. जब कुछ देर बाद इंजेक्शन का असर कम हुआ तो उसे दर्द होने लगा और वह घर के बाहर आकर चीखने लगा. उसकी बात सुनकर परिजन अचंभित रह गए और बिना समय गंवाए राजा को जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आए, जहां डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है. 
 
पारिवारिक सदस्य राहुल ने बताया कि करीब 18 साल पहले राजा बाबू का अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था. पिछले कुछ दिनों से उनके पेट में दर्द हो रहा था. कई डॉक्टरों को दिखाया लेकिन राहत नहीं मिली. इसके बाद चाचा राजा ने अपने आप ही अपना इलाज करने का मन बना लिया. फिलहाल, डॉक्टरों द्वारा उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement