यूपी के जौनपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की तकिए से दबाकर हत्या कर दी और बाद में खुद पुलिस थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी आलोक सिंह (38) अपनी पत्नी अल्का सिंह (35) और सात साल के बेटे के साथ मियापुर इलाके में रहता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार शाम को यह दंपति अपने बेटे के साथ होली की खरीदारी करने बाजार गया था. रात तक सबकुछ सामान्य था, लेकिन तड़के आलोक ने अपनी पत्नी की तकिए से दबाकर हत्या कर दी और बेटे को लेकर घर से निकल गया.
गुरुवार दोपहर आरोपी आलोक खुद ही लाइन बाजार थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसने अल्का की हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सतीश सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घर का ताला तोड़कर अल्का का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अल्का सिंह का मायका बर्साठी थाना क्षेत्र के कारो गांव में है. घटना की सूचना मिलते ही उसकी मां पुष्पा सिंह रोते-बिलखते मौके पर पहुंचीं. उन्होंने आरोप लगाया कि आलोक शादी के बाद से ही अल्का के साथ मारपीट करता था और उसे प्रताड़ित करता था.
एडिशनल एसपी अरविंद वर्मा ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. मृतक महिला के परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या के पीछे घरेलू कलह या कोई और कारण था.