scorecardresearch
 

UP: पहले की होली की खरीदारी फिर पति ने तकिए से कर दी पत्नी की हत्या, थाने में किया सरेंडर

यूपी के जौनपुर में हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई है. एक शख्स ने होली की खरीदारी करने के बाद घर जाकर तकिये से पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर भी कर दिया. मृतक महिला की मां ने आरोप लगाया कि आलोक शादी के बाद से ही उनकी बेटी अल्का के साथ मारपीट करता था और उसे प्रताड़ित करता था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)

यूपी के जौनपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की तकिए से दबाकर हत्या कर दी और बाद में खुद पुलिस थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी आलोक सिंह (38) अपनी पत्नी अल्का सिंह (35) और सात साल के बेटे के साथ मियापुर इलाके में रहता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार शाम को यह दंपति अपने बेटे के साथ होली की खरीदारी करने बाजार गया था. रात तक सबकुछ सामान्य था, लेकिन तड़के आलोक ने अपनी पत्नी की तकिए से दबाकर हत्या कर दी और बेटे को लेकर घर से निकल गया.

गुरुवार दोपहर आरोपी आलोक खुद ही लाइन बाजार थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसने अल्का की हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सतीश सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घर का ताला तोड़कर अल्का का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

अल्का सिंह का मायका बर्साठी थाना क्षेत्र के कारो गांव में है. घटना की सूचना मिलते ही उसकी मां पुष्पा सिंह रोते-बिलखते मौके पर पहुंचीं. उन्होंने आरोप लगाया कि आलोक शादी के बाद से ही अल्का के साथ मारपीट करता था और उसे प्रताड़ित करता था.

एडिशनल एसपी अरविंद वर्मा ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. मृतक महिला के परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या के पीछे घरेलू कलह या कोई और कारण था.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement