scorecardresearch
 

सांस लेने में होने लगी थी दिक्कत... लिफ्ट में फंसे युवक ने कहा- नोएडा पुलिस ने आज बचा ली जान

शनिवार दोपहर करीब 1 बजे एक युवक सेक्टर-70 और सर्फाबाद के बीच सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान उसने सड़क पार करने के लिए सड़क के ऊपर बने फुटओवर ब्रिज पर चढ़ गया. युवक नीचे आने के लिए फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में चढ़ गया और लिफ्ट अचानक बीच में फंस गई.

Advertisement
X
नोएडा पुलिस ने लिफ्ट में फंसे शख्स की बचाई जान.
नोएडा पुलिस ने लिफ्ट में फंसे शख्स की बचाई जान.

नोएडा में फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में एक युवक फंस गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट के अंदर बंद युवक को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि युवक करीब 1 घंटे तक लिफ्ट के अंदर बंद रहा. मामला नोएडा के सेक्टर फेज-3 थाना क्षेत्र के सेक्टर 70 का है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 1 बजे एक युवक सेक्टर-70 और सर्फाबाद के बीच सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान उसने सड़क पार करने के लिए सड़क के ऊपर बने फुटओवर ब्रिज पर चढ़ गया. युवक नीचे आने के लिए फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में चढ़ गया और लिफ्ट अचानक बीच में फंस गई.

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में फिर अटकी लिफ्ट, एक घंटे तक फंसे रहे मां और बेटी

बच्चों ने थाना फेज-3 पुलिस को दी सूचना

इसके बाद युवक उसके अंदर ही फंस गया. करीब 1 घंटा बीत जाने तक युवक को कोई मदद नहीं मिली. युवक अंदर से चीखता रहा. इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ बच्चों ने युवक की आवाज सुनी, तो उन्होंने थाना फेज-3 पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद थाना प्रभारी राजकुमार और उनकी टीम खुद मौके पर पहुंची.

Advertisement

नोएडा पुलिस ने आज बचा ली जान

पुलिस ने पास की क्लियो काउंटी सोसायटी की मेंटेनेंस टीम को बुलाया और सबसे पहले लिफ्ट के बाहर लगे लोहे के दरवाजे का लॉक तोड़ा. इसके बाद मेंटेनेंस टीम की मदद से लिफ्ट को खोला गया और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया. युवक ने बताया कि वह एक घंटे तक लिफ्ट में बंद रहा. पसीने की वजह से उसके कपड़े पूरी तरह गीले हो गए थे. उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी, लेकिन नोएडा पुलिस ने आज उसकी जान बचा ली.

Live TV

Advertisement
Advertisement