scorecardresearch
 

तीसरी शादी करने जा रहा था शख्स, नाराज दो पत्नियां पहुंचीं SP ऑफिस, फिर...

UP News: बांदा की रहने वाली दो महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी शादी 2018 में हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. उनके परिजनों ने बाकायदा जेवरात और दहेज देकर शादी की थी, लेकिन उनका पति एक साल बाद मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा और घर से निकाल दिया. अब वह तीसरी शादी करने जा रहा है.

Advertisement
X
पीड़ित महिला.
पीड़ित महिला.

उत्तर प्रदेश के बांदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीसरी शादी करने वाला है. आरोप है कि शादी करने के चक्कर में उसने दो पत्नियों को मारपीट कर घर से निकाल दिया है. दोनों पत्नियों ने परेशान होकर अपने बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर शिकायत की है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला चिल्ला थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां रहने वाले एक शख्स पर आरोप है कि उसकी दो शादियां हो चुकी हैं. दो महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी शादी 2018 में हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. इसके बाद पति मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा और घर से निकाल दिया. अब वह तीसरी शादी करने जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कोर्ट मैरिज फिर निकाह और... शादी के महज 4 महीने बाद शौहर ने दिया तीन तलाक

साल 2022 में की थी दूसरी शादी

यह मामला कोर्ट में चल रहा है. आरोपी युवक ने पहली शादी की बात छिपाकर दूसरी शादी 2022 में बिहार में कर ली थी. इसके बाद करीब डेढ़ साल बाद आरोपी ने दूसरी पत्नी को भी मारपीट कर घर से निकाल दिया. दूसरी पत्नी को पहली पत्नी ने अपने घर में शरण दी. अब दोनों मजदूरी करके गुजारा कर रही हैं. 

Advertisement

नाराज दो पत्नियां पहुंचीं SP ऑफिस

दोनों पत्नियों को जब इस बात का पता चला कि उनका पति अब तीसरी शादी मुजफ्फरनगर में करने जा रहा है, तो वे शिकायत लेकर थाने पहुंच गईं, मगर सुनवाई नहीं हुई. अंत में उन्होंने पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुंचकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. एसपी ने इस मामले में थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

मामले में DSP ने कही ये बात

डीएसपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि थाना चिल्ला क्षेत्र की दो महिलाओं ने शिकायती पत्र दिया कि थाना चिल्ला के ही दीपक ने धोखा देकर दो शादियां कीं. आरोपी दोनों पत्नियां को बंधक बनाकर मारपीट और शारीरिक शोषण करता था. मामले में थाना चिल्ला में केस दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement