scorecardresearch
 

मांगने गया मजदूरी का पैसा तो बांधकर पीटा, मुंह पर किया पेशाब, दुखी युवक ने लगा ली फांसी

बाराबंकी में एक युवक ने अपमान और टॉर्चर से तंग आकर फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी. मजदूरी का पैसा मांगने गए इस युवक को गांव के कुछ दबंग लड़कों ने बंधक बना लिया था. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दबंगई का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपमान और टॉर्चर से तंग आकर फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी. मजदूरी का पैसा मांगने गए इस युवक को गांव के कुछ दबंग लड़कों ने बंधक बना लिया था. 

Advertisement

आरोपियों ने उसके मुंह पर पेशाब किया और उसकी जमकर पिटाई भी की. इससे आहत होकर युवक ने पेड़ में फंदे से लटककर जान दे दी. घटना के बाद युवक का फांसी लगाने का वीडियो एवं ऑडियो रिकार्डिंग वायरल हो रही है. छह लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है. मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के थाना टिकैतनगर के गोबरहा गांव का है.

मृतक योगेंद्र मिश्र का रामू द्विवेदी पर 3500 रुपया उधार था. वह जब ये पैसे लेने गए तो रामू ने कहा अभी पैसा नहीं है बाद में ले लेना. इसपर योगेंद्र , रामू का एलईडी टीवी उठाने लगा तो उस पर विवाद हो गया और रामू के परिवार की महिला को चोट भी आई, लेकिन रामू ने कोई तहरीर नहीं दी.

Advertisement

इस मामले में 14 मार्च को फिर विवाद हुआ और फिर योगेन्द्र की बॉडी एक खेत में लटकी पाई गई. टिकैतनगर पुलिस तुरंत पहुंची. पोस्टमार्टम के लिए लाश भेजी गई और मुकदमा दर्ज करते हुए 2 लोगों को हिरासत में लिया गया. फिर आज मृतक की मां का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें ये आरोप लगाया गया है कि मृतक के मुंह पर पेशाब किया गया था. इस मामले जांच की जा रही है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement