scorecardresearch
 

यूपी रोडवेज के प्रबंध निदेशक पर गिरी गाज, वेबसाइट हैक होने के बाद गई कुर्सी

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की वेबसाइट हैक होने के बाद यूपी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. UPSRTC के प्रबंध निदेशक संजय कुमार को पद से हटा दिया गया है. 26 अप्रैल को वेबसाइट हैक होने के बाद अब बसों में मैनुअल टिकटिंग की जा रही है. हैकर्स ने इसके लिए सरकार से 40 करोड़ बिटकॉइन की मांग की है.

Advertisement
X
यूपी के बसों में अभी मैनुअल टिकटिंग
यूपी के बसों में अभी मैनुअल टिकटिंग

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार पर राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्हें पद से हटा दिया है. परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक पर यह कार्रवाई कर्मचारियों की हड़ताल और साइबर अटैक की वजह से हुई है.

Advertisement

दरअसल 26 अप्रैल को UPSRTC की ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रणाली हैक हो गई थी जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. यूपी परिवहन निगम के एमडी संजय कुमार को वेटिंग में डाल दिया गया है.

वहीं संजय कुमार को पद से हटाए जाने के बाद IAS एन. वेंकटेश्वर को परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. यूपी परिवहन के डाटाबेस को हैक कर हैकर्स ने 40 करोड़ बिटकॉइन की मांग की थी जिस पर आईटी जीएम यजुवेंद्र सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई थी.

ऑनलाइन बुकिंग बाधित होने के चलते फिलहाल मैनुअल टिकटिंग के जरिए काम जारी है और ऑनलाइन सेवा अभी भी ठप है. ऑनलाइन बुकिंग सेवा हैक होने के बाद सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि विदेशी हैकरों ने रात करीब दो बजे वेबसाइट को हैक कर लिया. 

Advertisement

इसे बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. वेबसाइट का प्रबंधन करने वाली कंपनी मैसर्स ओरियन प्रो ने वेबसाइट से डेटा रिकवर करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम लगाई हुई है. ऑनलाइन टिकटिंग सेवाओं को बहाल करने के लिए एक नया सर्वर स्थापित करने के लिए कंपनी ने एक सप्ताह का समय मांगा है.

ओरियन प्रो कंपनी ने इस मामले में नवी मुंबई स्थित अपने मुख्यालय में केस भी दर्ज कराया है. बयान में कहा गया है कि यूपीएसआरटीसी के सभी 20 क्षेत्रों और 115 डिपो में अगले 7-10 दिनों में चरणबद्ध तरीके से ऑनलाइन टिकटिंग प्रणाली बहाल कर दी जाएगी.

मैनुअल टिकटिंग के जरिये चल रही हैं बसें

बसों का संचालन प्रभावित न हो इसके लिए परिवहन निगम की बसों का संचालन मैनुअल टिकटिंग के जरिये किया जा रहा है. क्षेत्रीय अधिकारियों को 24 घंटे बस स्टैंड और डिपो पर नजर रखने को कहा गया है. सरकार ने कंपनी द्वारा प्रबंधित सभी एप्लिकेशन और वेब पोर्टल्स के लिए थर्ड पार्टी सिक्योरिटी ऑडिट करने का फैसला किया है.

हैकर्स ने दी 80 करोड़ बिटकॉइन की धमकी

वहीं, हैकिंग की घटना सामने आने के बाद परिवहन निगम के जीएम आईटी यजुवेंद्र सिंह ने साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि हैकर्स ने धमकी दी है कि अगर दो दिनों के अंदर फिरौती में मांगी गई 40 करोड़ बिटकॉइन नहीं दिए गए तो फिर फिरौती दोगुनी यानि की 80 करोड़ बिटकॉइन कर दी जाएगी. मामला सामने आने के बाद साइबर क्राइम की टीम जांच में जुट गई है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement