scorecardresearch
 

'शूट एट साइट का दें ऑर्डर...', मणिपुर मामले पर बोले सपा सांसद एसटी हसन

Manipur violence: मणिपुर हिंसा और वहां महिलाओं के साथ हुई हैवानियत को लेकर समाजवादी पार्टी सांसद एसटी हसन ने तमाम सवाल उठाए हैं. उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है. हसन ने कहा, कहां गई डबल इंजन की सरकार. क्या सरकारें ऐसी होती हैं.

Advertisement
X
मणिपुर हिंसा पर सपा सांसद एसटी हसन ने सरकार को घेरा.
मणिपुर हिंसा पर सपा सांसद एसटी हसन ने सरकार को घेरा.

मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई हैवानियत और सामने आए इसके वीडियो ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है. इस मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. विपक्ष लगातार मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहा है. इस मामले में सपा सांसद एसटी हसन ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने तमाम सवाल उठाए और बीजेपी को घेरा भी है.

Advertisement

एसटी हसन ने कहा कि ये दिल दहलाने वाली घटना है. इसने हिंदुस्तान की तहजीब को तितर-बितर कर दिया है. हमारी सभ्यता और रिश्तों को बर्बाद किया है. हमारा सिर दुनिया के आगे झुका हुआ है. सरकार कहां है, आरोपियों को सजा दी जाए. वीडियो 75 दिन बाद वायरल हुआ, उससे पहले क्या हो रहा था.

'मुख्यमंत्री को शर्म नहीं आ रही ऐसी बातें कहते हुए'

एसटी हसन ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि ऐसी तो दो ढाई सौ घटनाएं होंगी. मुख्यमंत्री को शर्म नहीं आ रही ऐसी बातें कहते हुए. वो किस बात के मुख्यमंत्री हैं. हसन ने सवाल किया, कहां गई डबल इंजन की सरकार. क्या सरकारें ऐसी होती हैं?

शूट एट साइट का दें ऑर्डर- एसटी हसन

एसटी हसन ने कहा अगर, सरकार से हालात नहीं संभाला जा रहे हैं तो सेना के हवाले करें. ऐसे तमाम दंगाइयों पर शूट एट साइट का ऑर्डर दिया जाए. महीनों हो गए हिंसा होते हुए और लोग तमाशा देख रहे हैं. हम लोग वहां गए भी. मगर, सरकार ने कोई सही जानकारी नहीं दी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर हम सब का सिर शर्म से झुक गया.

Advertisement

'वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए'

एसटी हसन ने कहा कि वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए. हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री जी ने संसद के बाहर इस घटना पर बोला है. वो संसद के अंदर भी बोलें. सबसे पहले मणिपुर मामले पर चर्चा होनी चाहिए.

'मैं पीएम की कुर्सी की बहुत इज्जत करता हूं'

सपा सांसद ने कहा, "मैं पीएम की कुर्सी की बहुत इज्जत करता हूं. मोदी जी अक्सर तमाम मुद्दों पर बयान देते हैं. मगर, जब अपनी सरकार पर बात आती है तो नीतियों को लागू नहीं करते. एक अच्छे और खुद्दार राजनेता की ड्यूटी होनी चाहिए कि जो वो कह रहा है वो खुद पर भी लागू करे".

 

Advertisement
Advertisement