कुट्टू का आटा खाने से अलग-अलग राज्यों में लोगों के बीमार पढ़ने के मामले सामने आए हैं. पंजाब के फाजिल्का में व्रत का आटा खाने से 150 लोग बीमार पड़े और मथुरा में कुट्टू का आटा खाने से 14 लोगों को फूड पॉइजनिंग हुई. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मथुरा में घटना की सूचना मिलते ही खाद्य विभाग की टीम एक्शन में आई और आटा पिसाई केंद्रों और थोक दुकानों से सैंपल लेकर उन्हें सील कर दिया गया. बताया जा रहा है कि इन्होंने भी मंडी चौराहा स्थित दुकान से ही कुट्टू का आटा खरीदा था.
जानकारी के मुताबिक विकास नगर और द्वारिका नगर में कुट्टू का आटा खाने से अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ गई. जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह भी बीमारों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे और लोगों का हाल जाना.
कुट्टू का आटा खाने से 14 लोगों को हुई फूड पॉइजनिंग
पीड़ितों का कहना है कि कट्टू का आटा खाने से अचानक उनकी तबीयत खराब हुई है. शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि कट्टू का आटा खाने से 14 लोग बीमार हुए लोगों का इलाज चल रहा है. खाद्य विभाग की टीम द्वारा नमूने लेकर जांच कराई जा रही है.
बीमार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया
मथुरा के विकास नगर की रहने वाली मालती (45 उम्र), ज्योति (22 उम्र), नंदिनी (9 उम्र), केवल सिंग (52 उम्र), सपना (45 उम्र) अंशुल (10 उम्र), चंचल (16 उम्र) और निशा तिवारी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. खाद्य विभाग की टीम ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. जिलाधिकारी ने साफ कर दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
फाजिल्का में व्रत का आटा खाने से 150 लोग बीमार पड़े
वहीं, पंजाब के जिले फाजिल्का के जलालाबाद में भी व्रत का आटा खाने से करीब डेढ़ सौ लोगों की तबीयत बिगड़ी गई. उन्होंने उल्टी-चक्कर आने बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक साथ इतने लोगों के बीमार पढ़ने के बाद अस्पताल भर गया. पहले नवरात्रि के मौके पर लोगों ने करियाने की अलग-अलग दुकानों से आटा खरीदा था. जिसके बाद देर रात बड़े पैमाने उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. डॉक्टर के मुताबिक आटे की वजह से 100 से 150 लोग बीमार पड़े.