उत्तर प्रदेश के आगरा में पत्नी के उत्पीड़न से परेशान युवक ने लाइव वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया. वीडियो में युवक ने कहा कि प्रताड़ना से तंग आ चुका हूं. कोई मर्दों के बारे में भी सोचे. बेचारे बहुत अकेले हैं.
घटना से जुड़ा 6 मिनट 47 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक पंखे से फंदा लगाए लटका हुआ है. युवक अपना वीडियो बनाते हुए बोल रहा है- ''सॉरी मम्मी पापा, मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं. प्लीज, मर्दों के बारे में भी तो कोई बात करे, वे बहुत अकेले हो जाते हैं. मैं पहले भी कई बार सुसाइड करने की कोशिश कर चुका हूं.''
वीडियो में युवक रोते हुए अपना दर्द बयां कर रहा है. कह रहा है कि मेरे जाते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा, तो मुझे जाने दो. बस इतना कहना चाहता हूं कि मेरे मां बाप को बिल्कुल टच मत करना.
'कमरे में अकेले हैं. कुछ कर लेंगे वो...'
इस घटनाक्रम से पहले पत्नी निकिता और मानव की बहन के बीच वॉट्सएप पर बातचीत हुई थी. चैट में निकिता बता रही है कि मानव ने ड्रिंक किया हुआ है. उसने कुर्सी पर पैर रखा है और गले में दुपट्टा है. कमरे में अकेले हैं. कुछ कर लेंगे वो...मुझे डर लग रहा है. पापा को बता नहीं सकते. वीडियो कॉल करके दिखा रहे हैं...'
'बहू अपने किसी बॉयफ्रेंड के साथ रहने की बात कहती थी'
दरअसल, थाना सदर के डिफेन्स कॉलोनी निवासी मानव शर्मा एक आईटी कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर पद पर मुंबई में कार्य करते थे. एयरफोर्स से रिटायर्ड पिता नरेंद्र शर्मा ने पुलिस को बताया कि बेटे की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी. शादी के बाद बहू भी बेटे के साथ मुंबई चली गई थी. कुछ दिन तक सब कुछ सही चला, लेकिन उसके बाद बहू आए दिन झगड़ा करने लगी. परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी. बहू अपने किसी बॉयफ्रेंड के साथ रहने की बात कहती थी. 23 फरवरी को बहू-बेटे मुंबई से आगरा घर आए थे. उसी दिन मानव अपनी पत्नी को मायके छोड़ने गया था. वहां मानव को ससुराल वालों ने धमका दिया. अगले दिन 24 फरवरी सुबह 5 बजे बेटे ने घर में फांसी लगा ली. मृतक के पिता ने थाना सदर में तहरीर दी है.
मानव के पत्नी के साथ तनावपूर्ण संबंध थे: पुलिस
आगरा एएसपी विनायक गोपाल ने बताया कि एक सूचना प्राप्त हुई थी. सैन्य अस्पताल आगरा से मानव नाम के व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया. उसके बाद पता चला कि उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की. अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है. काफी प्रयास के बाद इनका पोस्टमार्टम करवाया गया. मृतक का मोबाइल लॉक था. उनकी दीदी को उसका पासवर्ड पता था. जब मोबाइल खोला गया तब उसमें वीडियो बरामद हुई. वीडियो में यह बात सामने आई कि उनके निजी जीवन में पत्नी के साथ तनाव पूर्ण संबंध थे.
'शादी के बाद सब कुछ खत्म हो गया था'
उधर, मानव की पत्नी निकिता शर्मा ने अपने बयान में कहा, '' हां, मेरा अतीत था कुछ... लेकिन शादी के बाद सब कुछ खत्म हो गया था. ये सब जानकर वो हल्ला करते थे. मैंने 3 बार उनको आत्महत्या करने से बचाया था. मेरे पति मुझे मारते थे. बहुत शराब पीते थे. सरकार मेरी भी बात सुने. मेरे साथ मारपीट करते थे. मैंने पति के माता-पिता को बताया था तो उन्होंने कहा था कि पति-पत्नी आपस में निपट लो. मैंने ननद को भी बोला था कि ये आत्महत्या कर लेंगे. लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी. पति की मौत के बाद उनके परिवार ने मुझे घर से निकाल दिया है.