scorecardresearch
 

धोखा, अफेयर, हत्या की साजिश.. पति आलोक के आरोपों पर SDM ज्योति मौर्य ने खुलकर की बात

यूपी की SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. ये मामला सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है. ज्योति मौर्य को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं, उन पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं. उनके पति आलोक मौर्य ने भी उन पर कई आरोप लगाए हैं. अब मामले पर गांव के लोगों ने क्या कहा. देखें.

Advertisement
X
SDM ज्योति मौर्य.
SDM ज्योति मौर्य.

उत्तर प्रदेश की एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) के बीच विवाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ज्योति ने कहा कि उनके पति और ससुराल वाले फॉर्च्यूनर की मांग कर रहे थे, साथ ही शादी में भी झूठ बोला था. वहीं आलोक का आरोप है कि ज्योति का एक व्यक्ति के साथ अफेयर चल रहा है. मुझे जान का भी खतरा है. इस पूरे मामले को लेकर ज्योति मौर्य ने AajTak से बातचीत की.

Advertisement

एसडीएम ज्योति मौर्य ने आजतक से फोन पर बातचीत में कहा कि मेरे पति के साथ चीजें सही नहीं चल रहीं. बहुत सारी दिक्कतें हैं और मैंने पहले से ही डायवोर्स का केस आगे बढ़ा रखा है. ज्योति ने कहा कि मैं अपने कानूनी तरीके से डायवोर्स केस में जा रही हूं, इससे इतर मेरा कुछ नहीं है.

SDM ज्योति मौर्य.

वहीं पति द्वारा शेयर किए गए चैट्स को लेकर एसडीएम ज्योति मौर्य ने कहा कि उस मामले में पहले से ही मेरे पति के खिलाफ IT एक्ट में एफआईआर दर्ज है. यह केस मई महीने का ही है, उसमें पुलिस जो भी तथ्य इकट्ठे करना चाहेगी करेगी.

पति ने लगाया हत्या की साजिश का आरोप, ज्योति बोलीं- ये जांच का विषय

पति द्वारा लगाए गए हत्या की साजिश के आरोपों पर एसडीएम ज्योति मौर्य ने कहा कि यह जांच का विषय है. हमें न्यायपालिका पर भरोसा है, जहां जरूरी है, वहां हमने अपनी बातें रखी हैं. एकतरफा चीजें चलने पर ज्योति ने कहा कि यह बहुत ही unfortunate है. मैंने पुलिस और न्यायपालिका के सामने अपनी बातें रखीं हैं. पति आलोक मौर्य के इस आरोप पर कि पीसीएस बनने के बाद यह सब किया, इसको लेकर ज्योति मौर्य का कहना है कि यह उनका अपना नजरिया है.

Advertisement

SDM ज्योति मौर्य.

ज्योति मौर्य के पति ने लगाए थे ये आरोप

बता दें कि एसडीएम ज्योति मौर्य यूपी के बरेली में तैनात हैं. महिला PCS अफसर ज्योति के पति आलोक ने पत्नी से अपनी जान को खतरा बताया है. आलोक ने सोशल मीडिया पर चैट भी शेयर की थी, जिसमें आरोप लगाया कि उनकी पत्नी के संबंध गाजियाबाद में रहने वाले होमगार्ड के कमांडेंट से हैं. दोनों मिलकर हत्या की साजिश रच रहे हैं. इस मामले में डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने जांच के आदेश दे दिए थे. इस मामले को लेकर जब होमगार्ड महकमे ने जांच शुरू की तो एसडीएम ने कहा था कि वे कोर्ट में ही जवाब देंगी.

वायरल वीडियो में आलोक ने कही थीं ये बातें

ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इसमें आलोक ने कहा है कि साल 2009 में उनकी नौकरी लगी थी. इसके बाद साल 2010 में ज्योति से शादी हुई. वर्ष 2020 तक रिश्ते में कोई परेशानी नहीं आई. सब ठीक रहा, परिवार खुश था. इसके बाद अफेयर का पता चला तो मामला बिगड़ने लगा. आलोक ने वीडियो में ज्योति को लेकर कहा है कि '21 दिसंबर 2022 को लखनऊ के लिए घर से निकलीं, बोलीं कि मीटिंग है, मैं बिना इन्हें बताए इनके पीछे पीछे गया. ये लोग एक होटल में रातभर रुके.'

Advertisement
Advertisement