उत्तर प्रदेश के बांदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक और युवती का निकाह तय हो गया. दोनों फोन पर खूब बातें करने लगे सबकुछ ठीक चल रहा था. तभी अचानक युवती थाने पहुंच गई और अपने होने वाले मंगेतर की शिकायत की. युवती ने पुलिस को बताया कि उक्त युवक उससे रुपयों की डिमांड करता रहता है न देने पर धमकी और गालियां देता है.
युवती की शिकायत पर एसपी ने तत्काल संज्ञान लिया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश थाना प्रभारी को दिए. SHO ने शिकायत के आधार पर रंगदारी मांगने और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि शादी तय होने से पहले ही दोनों का मिलना जुलना होता था. फोटो और वीडियो भी बनाए गए अब युवती उसी युवक पर वीडियो वायरल करने के एवज में पैसा मांगने का आरोप लगा रही है. जिसकी जांच की जा रही है.
शादी तय होने के बाद युवती ने थाने में की मंगेतर की शिकायत
यह मामला शहर कोतवाली इलाके का है. यहां रहने वाली एक युवती ने पुलिस को बताया कि इसी कोतवाली इलाके का एक युवक डरा धमकाकर पैसे की डिमांड करता है, न देने पर धमकियां देता है. बीते 4 सितंबर को उसने मुझे धमकी दी, जिस कारण मैंने उसे 10 हजार रुपये दे भी दिया. युवती ने पुलिस को बताया कि वह काफी डरी हुई है कहीं उसके साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाए.
पुलिस ने धमकी देने और रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया
SHO मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है. लेकिन प्राइमरी जांच में अभी तक यह जानकारी सामने आई है कि इनकी शादी तय हो गई थी. दोनों मिलते जुलते भी थे और खूब फोटो भी खींची. अब युवती को युवक पर कुछ शक है. जिसके चलते युवती और उसके परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया पर युवक शादी के लिए अब भी तैयार है. इन सभी तथ्यों की जांच की जा रही है, साक्ष्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.