मथुरा के थाना रिफाइनरी क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को अनुसूचित जाति की दो बहनों की शादी के दौरान मामूली बात पर दबंगों ने दो घंटे तक जमकर बवाल मचाया. यह घटना उस समय हुई जब ब्यूटी पार्लर से विवाह स्थल लौट रही दुल्हन बहनों को लेकर, उनके पिता पर कुछ दबंगों ने कीचड़ फेंका. जिसके कारण दोनों की शादी टूट गई.
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने बारात में पहुंचकर दबंगों ने ट्रैक्टर से दो गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया और दूल्हे के पिता का सिर डंडे से मारकर घायल भी किया. पीड़ित ने गांव के 15 लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. आरोप है कि बदमाशों ने लड़कियों से छेड़छाड़ की और चेन-अंगूठी लूटकर फरार हो गए.
शादी में दबंगों ने जमकर किया हंगामा
बताया जा रहा है कि यह विवाद बाइक को रास्ता ना देने के कारण हुआ. इस बात से गुस्साए बदमाशों ने हंगामा किया. इस वजह से दूल्हा पक्ष ने रिश्ता तोड़ लिया और बारात वापस लेकर लौट गए. घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और तनाव का माहौल है.
घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. एसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि मुख्य आरोपी रोहतास यादव और एक अन्य संदिग्ध (जिसे पिस्टौल के नाम से जाना जाता है) उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
दलित बहनों की शादी टूटी, पुलिस ने दर्ज किया केस
इसके अलावा पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है. स्थानीय यादव समाज के कई सदस्यों समेत अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और गांव में शांति बहाल कर दी जाएगी.