scorecardresearch
 

मैरिज ट्रैप, जालसाज दुल्हन, मास्टरमाइंड बिचौलिया... दूल्हे की फैमिली को बुलाया, शॉपिंग कराई, फिर शादी की और बारात विदा कर रास्ते में लूट लिया

उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria) में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को बिचौलिया ने मैरिज ट्रैप में फंसाया. इसके बाद जालसाज दुल्हन के साथ मिलकर दूल्हे की फैमिली को बुला लिया. सभी को जमकर शॉपिंग कराई, फिर शादी की. शादी के बाद विदाई हुई और फिर बारात को रास्ते में लूट लिया गया.

Advertisement
X
लुटेरी दुल्हन ने बिचौलिए के साथ दूल्हे को लूटा. (Representational image)
लुटेरी दुल्हन ने बिचौलिए के साथ दूल्हे को लूटा. (Representational image)

उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria) में शादी के नाम पर लूट का बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गाजियाबाद के एक युवक और उसके परिवार को शादी कराने वाले बिचौलिया ने बुलाया. जालसाज दुल्हन भी बिचौलिया के साथ साजिश में शामिल थी. दूल्हे और उसके परिवार वालों को खूब शॉपिंग कराई, फिर मंदिर में शादी की और बारात विदा कर दी. इसके बाद रास्ते में गाड़ी ओवरटेक कर पिस्टल के बल पर सभी को लूट लिया गया.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, मोदीनगर गाजियाबाद के रहने वाले पिंटू उर्फ मुकेश त्यागी अपने भाई आकाश की शादी के लिए काफी दिनों से कोशिश कर रहे थे. किसी माध्यम से पिंटू का संपर्क देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परसिया अहीर के रहने वाले गोविंद गौड़ से हुआ. पिंटू से कहा गया कि गोविंद शादी करवाते हैं.

मैरिज ट्रैप, जालसाज दुल्हन, मास्टरमाइंड बिचौलिया... दूल्हे की फैमिली को बुलाया, शॉपिंग कराई, फिर शादी की और बारात विदा कर रास्ते में लूट लिया
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

पिंटू त्यागी ने गोविंद से भाई की शादी को लेकर बात की तो गोविंद ने लड़की के बारे में बताया और खर्च भी बताया. गोविंद ने पिंटू से कहा कि देवरिया आना होगा, यहां शादी हो जाएगी. इसके बाद पिंटू अपने भाई आकाश और अन्य दो लोगों को लेकर 16 अप्रैल को बताए गए पते पर देवरिया पहुंच गए.

यह भी पढ़ें: शादी, विदाई और ससुराल में लूट... आजमगढ़ में 'लुटेरी दुल्हन गैंग' का सनसनीखेज खुलासा

Advertisement

देवरिया में रेलवे स्टेशन के पास मंदिर पर इन सभी को बुलाया गया था. मंदिर के पास बिचौलिया गोविंद अपने अन्य साथियों के साथ खड़ा था. वहां एक लड़की भी थी. पिंटू और अन्य सभी को सबसे पहले लड़की दिखाई गई. जब लड़की पसंद आ गई तो इसके बाद दूल्हा पक्ष के लोगों को बाजार ले जाकर शादी की शॉपिंग कराई गई और फिर मंदिर में शादी करवा दी.

गाजियाबाद से आए दूल्हे व उसके परिजनों के साथ दुल्हन को विदा कर दिया गया. दोपहर के समय विदाई के बाद बारात भरथुआ चौराहे के पास पहुंची थी कि गोविंद गौड़ ने अपने अन्य साथियों संग कार से ओवरटेक कर दूल्हे की गाड़ी को रोक लिया. फिर पिस्टल और चाकू दिखाकरर दूल्हे-दुल्हन को उतार लिया. इसी के साथ सारा सामान ले लिया. आरोपी ने दूल्हे-दुल्हन को अपनी गाड़ी में बैठा लिया और भाग गए.

पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस मामले को लेकर पिंटू त्यागी ने पुलिस को खबर दी और मामला दर्ज कराया. पुलिस ने केस दर्ज कर मोबाइल की लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस ने भीतर कतरारी चौराहे के पास से मुकेश त्यागी को बरामद कर लिया.

Advertisement

वहीं आरोपियों के पास से लूट के 14 हजार रुपये भी बरामद कर लिए. आरोपियों के पास पुलिस को दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो चाकू मिले हैं. पकड़े गए आरोपियों में गोविंद गौड़, राम प्रवेश राजभर, धनेश कुमार गौड़ और बबलू मद्देशिया शामिल हैं. ये सभी देवरिया के रहने वाले हैं.

पुलिस ने जब आरोपी गोविंद से पूछताछ की तो उसने बताया कि शादी के झांसे में लेकर लूट की योजना बनाई थी, जिसमें लड़की भी शामिल थी. लूट के बाद कुछ दूर आगे चलकर लड़की को सोनुघाट चौराहे के समीप उतार दिया था. दूल्हे के भाई से कहा था कि लगभग दो से तीन लाख रुपये शादी में खर्च होंगे, लेकिन यह कुछ पैसे ही लेकर पहुंचे थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement