scorecardresearch
 

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से की ठगी, शातिर कपल गिरफ्तार 

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए पिछले छह महीने से कथिततौर पर अपनी पहचान बदल कर रह रहे थे. इसके अलावा वह अपनी लोकेशन भी बदल रहे थे. इस बीच उनके गाजियाबाद में होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उनके फ्लैट में दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कथित तौर पर लोगों को ठगने के आरोप में एक विवाहित जोड़े को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए पिछले छह महीने से कथिततौर पर अपनी पहचान बदल कर रह रहे थे. इसके अलावा वह अपनी लोकेशन भी बदल रहे थे.

Advertisement

हालांकि, उनके बारे में सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की और गाजियाबाद के एक फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के रहने वाले 35 साल के विकास त्यागी और उसकी पत्नी अमिता त्यागी के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें- पटना जंक्शन के बाहर अफसर बन दिल्ली से आए शख्स से ठगी, 1 लाख रुपया ऐंठकर हुआ फरार

पुलिस उपायुक्त (नॉर्थ) ने बताया कि 10 मई को दिल्ली पुलिस को लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में शामिल एक घोषित अपराधी जोड़े के बारे में एक सूचना मिली थी. अधिकारी ने आगे कहा कि पता चला कि शाति ठग दंपति गाजियाबाद के गोविंद पुरम में किराए का एक फ्लैट लेकर रह रहे थे. 

पुलिस ने उनके घर पर दबिश दी और दोनों को फ्लैट से ही गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए दंपति ने पुलिस को बताया कि वे सरकारी नौकरी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देते थे. इसके बाद उनसे मोटी रकम वसूल करके ठगी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement