scorecardresearch
 

बहराइच: सुहागरात मनाने कमरे में गया जोड़ा, सुबह बिस्तर पर मिली दोनों की लाश

बहराइच में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां कल ही ब्याह कर घर में आई बहू अपने पति के साथ अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में मृत पाई गई. बीती रात दोनों पति-पत्नी सुहागरात मनाने के लिए कमरे में गए थे. मगर, आज जब सुबह दोनों की लाश बिस्तर में मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

Advertisement
X
दुल्हन 31 मई को ही विदा होकर पहुंची थी ससुराल.
दुल्हन 31 मई को ही विदा होकर पहुंची थी ससुराल.

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां कल ही ब्याह कर घर में आई बहू अपने पति के साथ सुहागरात मनाने के लिए कमरे में गई. अगले दिन सुबह दोनों के शव बिस्तर में मिलने के बाद घर में हड़कंप मच गया. 

Advertisement

कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों की लाश मिलने के बाद घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. बीती रात दोनों पति-पत्नी सुहागरात मनाने के लिए कमरे में गए थे. लेकिन सुबह बिस्तर पर दोनों मृत मिले. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. 

मामला थाना कैसरगंज क्षेत्र के गोडहिया नंबर 4 गांव का है. यहां के रहने वाले 22 साल के प्रताप पुत्र सुंदर लाल की 30 मई को इसी को थाना क्षेत्र के मंगल मेला गोडहिया नंबर 3 की रहने वाली 20 साल की पुष्पा पुत्री परशुराम के साथ शादी हुई थी.

शाम को घर में मन रही थीं खुशियां 

दोनों परिवारों में बीते 48 घंटे पहले शादी की खुशियां चरम पर थी. 31 मई की शाम को प्रताप अपनी ससुराल गोडहिया नंबर 3 से अपनी पत्नी पुष्पा को विदा कर अपने गांव आया था. शाम को घर में बहू के आगमन से खुश महिलाएं मंगल गीत गाकर खुशियां मना रही थीं.

Advertisement

अभी रिश्तेदार पूरी तरह घर से बिदा भी नहीं हुए थे. वहीं, शाम को ही दोनों नव विवाहित जोड़ा खाना पानी खाकर सुहागरात मनाने के लिए अपने कमरे में चले गए. मगर, आज सुबह देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला. बार-बार आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला. 

खिड़की से कूदकर कमरे में घुसा देवर 

इसके बाद कमरे में घुसने की कोशिश की गई. दूल्हे प्रताप का छोटा भाई श्यामू खिड़की से कूदकर कमरे में दाखिल हुआ. वहां बिस्तर पर दोनों पति-पत्नी की लाश पड़ी देखकर उसके होश उड़ गए. फिर उसने अंदर से बंद दरवाजे की कुंडी खोली और लोग कमरे में दाखिल हुए. इसके बाद घर में कोहराम मच गया.

परिजनों की मर्जी से हुई थी शादी 

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी बता पाना संभव हो सकेगा. जिले के एसपी प्रशांत वर्मा के मुताबिक, दोनों की शादी घर वालों की ही मर्जी से हुई थी. दोनों के परिजन किसी भी दबाव की बात से इंकार कर रहे हैं.

वहीं, कैसरगंज क्षेत्र से सपा विधायक आनंद यादव ने बताया कि मृतक के पिता और वो स्वयं साथ साथ पढ़े हैं. बेहद अच्छा परिवार था. आज जब उन्हें सूचना मिली तो वो लखनऊ से आए हैं. मृतका पुष्पा के जीजा और भाई भी सूचना पाकर गांव पहुंचे. उन्होंने बताया की कल ही वह विदा होकर आई थी. आज उनकी बहन और बहनोई की मौत हो गई है.

Advertisement
Advertisement