scorecardresearch
 

पति को दिया धोखा, प्रेमी से बोला झूठ... सहेली को जिंदा जलाने वाली मेरठ की अफसाना को हुई उम्रकैद

Meerut News: एक शादीशुदा मुस्लिम महिला ने नाम बदलकर हिंदू शख्स से प्रेम किया. मामला दो धर्मों का था इसलिए प्रेमी के साथ रहने के लिए खुद की हत्या की झूठी साजिश रची. लेकिन प्रेमी से विवाद के बाद वो शिकायत लेकर थाने पहुंच गई. जहां उसकी पहचान उजागर हो गई.

Advertisement
X
मेरठ पुलिस की गिरफ्त में अफसाना
मेरठ पुलिस की गिरफ्त में अफसाना

यूपी के मेरठ में शादीशुदा अफसाना ने अपने प्रेमी प्रवीण को पाने के लिए ऐसी खौफनाक साजिश रची, जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया. चूंकि, अफसाना और प्रवीण अलग-अलग धर्मों से थे इसलिए अफसाना ने खुद को मरा साबित कर प्रवीण संग जिंदगी गुजारने का प्लान बनाया. इसके लिए उसने अपनी सहेली जीनत को घर बुलाया और नशीला पदार्थ देकर उसे बेहोश कर दिया. फिर गैस सिलेंडर में आग लगाकर जीनत को जिंदा जला दिया. 

Advertisement

आग लगते ही अफसाना घर से फरार हो गई और प्रेमी के पास जाकर रहने लगी. इधर, लोगों को घर के अंदर से जली हुई डेड बॉडी मिली. जिसे पहचान पाना मुश्किल था. परिजनों ने यही समझा कि घर में जलकर अफसाना की मौत हो चुकी है. अफसाना अपने इस प्लान में लगभग कामयाब हो गई थी मगर प्रेमी के शादी से इनकार ने उसकी पोल खोल दी. आखिर में अफसाना अपने ही बुने जाल में फंस गई. अब चार साल बाद जीनत को इंसाफ मिला है. जीनत की हत्या के जुर्म में अफसाना को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. 

साल 2019 की है घटना 

मामला मेरठ के थाना लिसारी गेट क्षेत्र का है, जहां 2 अप्रैल 2019 में एक महिला की डेड बॉडी घर में जली हुई पाई गई थी. तब घरवालों को यही लगा कि मृतका अफसाना है और उसकी जलकर मौत हो गई है. लेकिन इस केस में उस वक्त अहम मोड़ आया जब पुलिस को पता चला कि पास में रहने वाली जीनत नाम की एक महिला भी गायब है. जीनत और अफसाना आपस में सहेली थीं. एक की मौत और दूसरे का यूं गायब होना पुलिस को खटक रहा था. 

Advertisement
मेरठ की अफसाना

हालांकि, पुलिस अफसाना को मरा हुआ मानकर जीनत की तलाश कर रही थी. जबकि, हकीकत में अफसाना जिंदा थी और जीनत मर चुकी थी. जांच के क्रम में पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही थी. कॉल डिटेल, सीसीटीवी आदि खंगाले जा रहे थे. मगर कोई इनपुट नहीं मिल रहा था.   

प्रेमी की शिकायत लेकर थाने पहुंची तो खुली पोल 

हालांकि, इसके महीने भर बाद ही अफसाना को जिंदा देखा गया तो सबके होश उड़ गए. लेकिन अफसाना ने कहा कि वह निशा है. अफसाना उर्फ निशा अपने प्रेमी प्रवीण की शिकायत करने थाने पहुंची थी. उसने बताया कि उसका प्रेमी उसे ठुकरा चुका है और अपने पास नहीं रख रहा है. मगर थाने के आसपास मौजूद लोगों और एक पुलिसकर्मी ने उसे पहचान लिया. इस दौरान अफसाना ने बचने के लिए अपना चेहरा छिपा रखा था. 

जीनत के परिजन

अब सवाल यह था कि जब अफसाना जिंदा है तो मरने वाली महिला कौन है, जिसको अफसाना बताया गया था. ऐसे में मेरठ पुलिस ने अफसाना को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की. कड़ाई से पूछताछ में उसने जो खुलासा किया, उसे सुनकर हर कोई चौंक गया. 

प्रवीण से निशा बनकर मिलती रही अफसाना

प्रेमी प्रवीण द्वारा अफसाना को छोड़ने का कारण था कि अफसाना ने उससे भी झूठ बोला था. वह प्रवीण से निशा बनकर मिलती रही. खुद को हिंदू बताती रही. जब जीनत की हत्या के बाद अफसाना प्रेमी के पास पहुंची तो खुद प्रवीण भी सन्न रह गया. ऐसे में प्रवीण ने अफसाना से शादी करने से इनकार कर दिया. जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया. इसी के बाद अफसाना थाने पहुंच गई, जहां उसकी पहचान उजागर हो गई. 

Advertisement

4 साल तक चला केस, अब मिली सजा 

पहचान उजागर होने के बाद पुलिस ने अफसाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मामला मेरठ जिला कोर्ट में पहुंच गया. जहां अब अफसाना को कोर्ट ने दोषी माना और उसे सजा सुनाई. प्रेमी के साथ रहने के लिए सहेली को अपने ही घर में जिंदा जलाने के मामले में अपर जिला जज पवन कुमार शुक्ला ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. 

सरकारी वकील मुकेश कुमार मित्तल ने बताया कि उपलब्ध सबूतों के आधार पर कोर्ट ने सोमवार को अफसाना को हत्या का दोषी पाते हुए ये सजा सुनाई है. वहीं, मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि अफसाना ने अपनी जगह सहेली जीनत को जलाकर मार दिया था. पुलिस के द्वारा इस केस में प्रभावित पैरवी की गई, जिसमें अब कोर्ट ने दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement