scorecardresearch
 

तीन साल के बच्चे को छोड़ प्रेमी के साथ भागी महिला, बोली- मासूम को नहीं रखेगी साथ

मिर्जापुर में एक शादीशुदा महिला अपने तीन साल के मासूम बेटे को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला का कहना है कि वह अपने प्रेमी के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहती है. इसलिए वह बच्चे की जिम्मेदारी नहीं लेगी. थाने में दोनों के बीच समझौता हुई और बच्चे को पिता को सौंप दिया गया.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा महिला अपने पति और तीन साल के मासूम बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई सकते में है. बताया जा रहा है कि महिला शादी के बाद फिरोजाबाद में अपने पति के साथ रह रही थी. लेकिन उसके मायके के पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग हो गया. दोनों छुप-छुपकर मिलने लगे. महिला जब भी मायके आती तो अपने प्रेमी मिलती और ज्यादातर समय दोनों साथ बिताते. 

Advertisement

युवती जब ससुराल में होती तो फोन पर घंटों अपने प्रेमी से बातें करती. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग इतना बढ़ गया कि उन्होंने साथ रहने का फैसला किया. फिर महिला मायके आई और अपने तीन साल के मासूम बच्चे को छोड़कर चुपचाप प्रेमी के साथ फरार हो गई. युवती के परिजनों ने इसकी शिकायत राजगढ़ थाना में की और फरीदाबाद में ससुराल वालों को इस घटना की जानकारी दी. जिसे सुनकर हर किसी के होश उड़ गए.   

तीन साल के मासूम बच्चे रखने को तैयार नहीं थी महिला

पुलिस ने दोनों को ढूंढा और राजगढ़ थाने ले आई. दोनों के परिजनों को भी बुलाया गया. युवती अपने प्रेमी साथ रहना चाहती थी और मासूम बच्चे को भी अपने साथ नहीं रखना चाहती थी. थाने में पुलिस की मौजूदगी में दिनों पक्षों ने समझौता हुआ. जिसमें युवकी प्रेमी के साथ रहने को राजी हुईं तो तीन वर्षीय बच्चे को पिता को सौंप दिया गया.

Advertisement

पुलिस ने बच्चे को पिता को सौंप दिया

थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव ने बताया कि महिला की शादी लगभग चार साल पहले फिरोजाबाद में रहने वाले एक युवक से हुई थी. युवती बीच-बीच में अपने मायके आती थी.  इसी दौरान पड़ोस के गांव के एक युवक से उसका प्रेम हो गया. कुछ दिन पहले मायके आई थी और बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई थी. घर वालों की शिकायत पर सभी पक्षों को बुलाया गया था. लड़की प्रेमी के साथ रहना चाहती थी. दोनों पक्ष किसी तरह की कार्रवाई नहीं करना चाहते थे. बच्चे को पिता को सौंप दिया गया.  
 

Advertisement
Advertisement