उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 15 साल नाबालिग लड़की को एक शादीशुदा युवक ने बहला-फुसलाकर ले गया. इसके बाद पीड़ित परिजनों ने पुलिस से बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई. पुलिस ने मामले में तुरंत केस दर्ज कर गुरुवार की देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया.
मामला चरथावल थाना क्षेत्र के कुल्हेड़ी गांव का है. यहां का रहने वाला नूरदीन 12 अप्रैल की शाम 15 साल की लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया. पीड़ित परिजनों ने आरोपी नूरदीन और उसकी मां बिलकिस के खिलाफ थाने में शिकायत कर युवती की बरामदगी की मांग की थी. पुलिस ने आरोपी और उसकी मां के खिलाफ धारा 363 में मुकदमा दर्ज की.
पूछताछ के बाद आरोपी को भेजा जेल
इसके बाद पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू कर दी. गुरुवार देर रात पुलिस ने आरोपी युवक नूरदीन को रोडवेज बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लड़की को बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर धारा 366, 376 और 5/6 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया. बहरहाल, पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया है. पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है.
लड़की के साथ किया रेप: पिता का आरोप
वहीं, पीड़िता के पिता का आरोप है कि मेरी 15 साल की नाबालिग बेटी के साथ रेप किया गया है. आरोपी नूरदीन चार दिन पहले उसे लेकर भाग गया था. आरोपी का एक और लड़का है, उसकी उम्र 35 साल है. मैं चाहता हूं कि पुलिस आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे.
मामले में सीओ सदर यतेंद्र नागर ने बताया कि थाना चरथावल के कुल्हेड़ी गांव के रहने वाले पीड़ित परिवार ने थाने पर आकर एक सूचना दी कि उसकी नाबालिग बहन को गांव के ही रहने वाला युवक बहला-फुसलाकर कहीं बाहर ले गया है. इस सूचना पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया. इसके बाद थाना चरथावल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.