scorecardresearch
 

महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब, कौशांबी हाईवे पर भीषण जाम, प्रशासन अलर्ट

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने से कौशांबी के कोखराज बाईपास पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. यातायात धीमा होने से श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है. प्रशासन ने ट्रैफिक सुचारू करने के लिए डायवर्जन प्लान लागू किया और ड्रोन से निगरानी कर रहा है. पुलिस बल तैनात कर यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं.

Advertisement
X
ट्रैफिक के चलते रेंग रहे वाहन.
ट्रैफिक के चलते रेंग रहे वाहन.

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने से प्रयागराज जाने वाले मार्गों पर जबरदस्त जाम लग गया है. खासतौर पर कौशांबी जिले के कोखराज बाईपास पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. श्रद्धालुओं का सैलाब लगातार संगम तट पर स्नान के लिए उमड़ रहा है, जिससे नेशनल हाईवे 2 पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है.

Advertisement

भीड़ के चलते रेंग रहे वाहन, ड्रोन से निगरानी

दरअसल, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों से श्रद्धालु महाकुंभ में आ रहे हैं. भारी संख्या में वाहनों की आवाजाही के कारण हाईवे पर तीन से चार किलोमीटर तक गाड़ियों की कतारें लग गई हैं. वाहनों की धीमी गति से यातायात बाधित हो गया है, जिससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन हाईवे पर ड्रोन कैमरों से निगरानी कर रहा है. आईजी जोन प्रयागराज प्रेम गौतम, एसपी, एएसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं और ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल करने के प्रयास कर रहे हैं.

ट्रैफिक

ये भी पढ़ें- UP: महाकुंभ की आस्था के बीच ट्रैफिक बना बाधा, कौशांबी हाईवे पर यातायात ठप

प्रशासनिक प्रयास और डायवर्जन प्लान

महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने यातायात डायवर्जन लागू किया है. सभी श्रद्धालुओं को कोखराज बाईपास से प्रयागराज के फाफामऊ, बेला कछार मार्ग की ओर भेजा जा रहा है, ताकि मुख्य हाईवे पर जाम की स्थिति को कम किया जा सके.

Advertisement

ट्रैफिक

मामले में पुलिस ने कही ये बात

आईजी जोन प्रयागराज प्रेम गौतम ने कहा, ट्रैफिक स्लो है, लेकिन जाम की स्थिति नहीं है. हम सुबह से ही ट्रैफिक सुचारू करने में लगे हुए हैं. संगम के पास वाली पार्किंग तक श्रद्धालु आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से मुख्य मार्गों पर भीड़ न बढ़ाएं और प्रशासन द्वारा सुझाए गए मार्गों का ही उपयोग करें. इसके अलावा, वाहन चालकों से अनुरोध किया गया है कि वे धैर्य बनाए रखें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो.

Live TV

Advertisement
Advertisement