यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बुलडोजर एक्शन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा. उन्होंने सदन में बोलते हुए कहा कि आपके (योगी) गुरु दिग्विजयनाथ हमें बड़ा प्रेम करते थे. जब भी उनके पास जाते थे तो वो बड़ी संजीदगी से बात करते थे. इसलिए अब आपको भी हम लोगों के प्रति थोड़ी संजीदगी दिखानी चाहिए. हालांकि, आपका कोई दोष नहीं है इस उम्र में थोड़ा ऐसा होता ही है.
माता प्रसाद पांडेय ने सीएम योगी के सख्त अंदाज वाले रूप को लेकर कहा कि ये सब उम्र का असर है. चाहे तो आप किसी पर बुलडोजर चलवा दीजिए या किसी का घर गिरवा दीजिए. लेकिन मैं इसमें आपकी गलती नहीं मानता, ये उम्र ही ऐसी है, इस उम्र में हो ही जाता है.
नेता प्रतिपक्ष की बात सुनकर सीएम योगी, शिवपाल यादव समेत विधानसभा में बैठे तमाम विधायक हंसने लगे. खुद माता प्रसाद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. माता प्रसाद ने यह भी कहा कि आप (योगी) हमारे पड़ोसी रहे हैं. शुरुआती दिनों में मैं भी मठ (गोरकनाथ मंदिर) जाता रहा हूं. अब आप भी दिग्विजयनाथ जी की तरह संजीदगी दिखाइए.
इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद ने विधानसभा में योगी सरकार को तहसील स्तर पर फैले भ्रष्टाचार, क्राइम कंट्रोल जैसे तमाम मुद्दों पर घेरा. साथ ही अनुपूरक बजट को लेकर अपने सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के ड्रेस आदि के लिए सरकार 1200 रुपये देती है, यह नाकाफी है, इसे बढ़ाने की जरूरत है. सरकार के पास तमाम बजट है जो अभी खर्च ही नहीं हुए.
माता प्रसाद ने दावा किया कि सरयू परियोजना 1977 से पहले की है, लेकिन अब तक यह पूरी नहीं हो पाई. अब तक इसमें 2 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च हो चुके हैं. उन्होंने आरोप भी लगाया कि यूपी में भय का वातावरण है. सरकार कई बार कहती है कि हमने माफियाओं को ठीक कर दिया, हमने गुंडों को ठीक कर दिया, लेकिन ऐसा नहीं है. इस पर विचार करने की जरूरत है.