scorecardresearch
 

मथुरा: आर्मी कैंटीन से 1.83 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला मुख्य आरोपी अरेस्ट, पिता और पत्नी को पहले ही भेजा जा चुका है जेल

मथुरा के थाना सदर बाजार पुलिस ने आर्मी कैंटीन से 1.83 करोड़ की धोखाधड़ी के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से 1.66 करोड़ की धनराशि बरामद हुई है. मामले में पहले से अन्य आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. आरोपी के कब्जे से 1 करोड़ 66 लाख 62 हजार रुपये की धनराशि बरामद की गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मथुरा के थाना सदर बाजार पुलिस ने सरकारी आर्मी कैंटीन से 1 करोड़ 83 लाख 44 हजार से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 1 करोड़ 66 लाख 62 हजार रुपये की धनराशि बरामद की गई है. इस मामले में आरोपी नायक के पिता, मां, पत्नी व भतीजे को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. 

Advertisement

बताया गया है कि आरोपी दीपक कुमार आर्मी कैंटीन में नायक के पद पर कार्यरत था. उसने सरकारी आर्मी कैंटीन से धोखाधड़ी कर 1 करोड़ 83 लाख 44,589 रुपए अपने और अपनी पत्नी के बैंक खातों में ट्रांसफर किए थे. इस मामले में कैप्टन पंकज यादव द्वारा थाना सदर बाजार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

आर्मी कैंटीन से 1 करोड़ 83 लाख 44 हजार की धोखाधड़ी

पुलिस ने इस मामले की गहन जांच के बाद मुख्य आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले आरोपी की पत्नी के खाते से 17 लाख रुपये की धनराशि रिकवर की जा चुकी है. एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि थाना सदर बाजार पुलिस की सतर्कता से मामले में शत प्रतिशत धनराशि की बरामदगी हो गई है. धोखाधड़ी के इस मामले में अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. यह मामला सरकारी विभागों में पारदर्शिता और सुरक्षा के लिए एक गंभीर चेतावनी है.

Advertisement

मुख्य आरोपी पत्नी और पिता समेत गिरफ्तार 

बता दें, मथुरा की 7001 ईएमई की री यूनिट में सेना की कैंटीन है. इस कैंटीन में बाबू के रूप में रोहतक के लाल बहादुर शास्त्री नगर निवासी दीपक कुमार की तैनाती थी. दीपक ने सात चेकों के जरिए धोखाधड़ी करके सेना की कैंटीन के खाते से अपने व पत्नी मोनिका के खाते में करीब दो करोड़ रुपये ट्रांसफर कराए थे. एक चेक से 42 लाख, दूसरे से 50 लाख, तीसरे से तीस लाख, चौथी से 30 लाख, पांचवीं से तीस लाख, छठी से 25 लाख और सातवें चेक से 25 लाख रुपये अलग-अलग तिथियों में ट्रांसफर किए गए थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement