मथुरा के थाना सदर बाजार पुलिस ने सरकारी आर्मी कैंटीन से 1 करोड़ 83 लाख 44 हजार से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 1 करोड़ 66 लाख 62 हजार रुपये की धनराशि बरामद की गई है. इस मामले में आरोपी नायक के पिता, मां, पत्नी व भतीजे को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
बताया गया है कि आरोपी दीपक कुमार आर्मी कैंटीन में नायक के पद पर कार्यरत था. उसने सरकारी आर्मी कैंटीन से धोखाधड़ी कर 1 करोड़ 83 लाख 44,589 रुपए अपने और अपनी पत्नी के बैंक खातों में ट्रांसफर किए थे. इस मामले में कैप्टन पंकज यादव द्वारा थाना सदर बाजार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी.
आर्मी कैंटीन से 1 करोड़ 83 लाख 44 हजार की धोखाधड़ी
पुलिस ने इस मामले की गहन जांच के बाद मुख्य आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले आरोपी की पत्नी के खाते से 17 लाख रुपये की धनराशि रिकवर की जा चुकी है. एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि थाना सदर बाजार पुलिस की सतर्कता से मामले में शत प्रतिशत धनराशि की बरामदगी हो गई है. धोखाधड़ी के इस मामले में अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. यह मामला सरकारी विभागों में पारदर्शिता और सुरक्षा के लिए एक गंभीर चेतावनी है.
मुख्य आरोपी पत्नी और पिता समेत गिरफ्तार
बता दें, मथुरा की 7001 ईएमई की री यूनिट में सेना की कैंटीन है. इस कैंटीन में बाबू के रूप में रोहतक के लाल बहादुर शास्त्री नगर निवासी दीपक कुमार की तैनाती थी. दीपक ने सात चेकों के जरिए धोखाधड़ी करके सेना की कैंटीन के खाते से अपने व पत्नी मोनिका के खाते में करीब दो करोड़ रुपये ट्रांसफर कराए थे. एक चेक से 42 लाख, दूसरे से 50 लाख, तीसरे से तीस लाख, चौथी से 30 लाख, पांचवीं से तीस लाख, छठी से 25 लाख और सातवें चेक से 25 लाख रुपये अलग-अलग तिथियों में ट्रांसफर किए गए थे.