scorecardresearch
 

मथुरा में कुत्तों का आतंक, 3 वर्षीय बच्चे की नोंच-नोंच कर ली जान

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कोसी कलां कस्बे में घर के बाहर खेल रहे तीन वर्षीय बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला. इस घटना से आसपास हड़कंप मच गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कोसी कलां कस्बे में घर के बाहर खेल रहे तीन वर्षीय बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement

छाता के सर्किल ऑफिसर (सीओ) आशीष शर्मा ने बताया कि यह घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे हुई, जब सोफियान नाम का बच्चा अपने घर (ईदगाह कॉलोनी) के बाहर खेल रहा था. इस दौरान छह आवारा कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और उस पर हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें: अलवर: कुत्तों के झुंड ने मासूम पर किया हमला, 48 जगह नोंचा

जिला अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

इसके बाद आवारा कुत्ते उसे घसीटते हुए ले गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. शर्मा ने बताया कि हमले को देखने वाले अन्य बच्चों ने बच्चे के परिवार को इसकी सूचना दी. जिसके बाद परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाने के लिए लाठी का इस्तेमाल किया. वहीं, इसके बाद गंभीर हालत अवस्था में बच्चे को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी चोटों की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सूरत: कुत्तों की गंदगी को लेकर विवाद, तलवार-लाठी से भिड़े दो परिवार, बीजेपी नेता भी हुआ घायल, वीडियो वायरल

हालांकि, जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही सोफियान की मौत हो गई. सोफियान तीन भाइयों में सबसे छोटा था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय नगर निगम प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गई है और आवारा कुत्तों को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने का भी आग्रह किया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement