scorecardresearch
 

'शराब पीकर महिला दारोगा के कमरे में घुसा, दिखाने लगा अश्लील वीडियो, फिर की रेप की कोशिश...', आरोपी सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार

Mathura Police News: मथुरा जिले के मगोर्रा पुलिस स्टेशन में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर को उसी पुलिस स्टेशन में तैनात एक महिला दारोगा से बलात्कार का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के मगोर्रा पुलिस स्टेशन में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर को उसी पुलिस स्टेशन में तैनात एक महिला दारोगा से बलात्कार का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है. घटना से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मोहित राणा नामक सब-इंस्पेक्टर को उसकी महिला सहकर्मी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वह बुधवार रात नशे की हालत में उसके कमरे में घुसा और उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया. 

महिला दारोगा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पांडे को दी गई अपनी शिकायत में कहा कि मोहित राणा ने पहले भी उसके मना करने पर भी उसे अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो और तस्वीरें दिखाने का प्रयास किया था. 

मामले में एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक (एसपी), ग्रामीण त्रिगुण बिसेन और पुलिस उपाधीक्षक आलोक सिंह को आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया. पूछताछ के दौरान आरोपी मोहित राणा ने अपनी स्मार्ट घड़ी और मोबाइल फोन को फेंककर भागने और सबूत नष्ट करने का प्रयास किया, जिसमें कथित तौर पर अश्लील सामग्री थी.  

Advertisement

एसपी, ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने बताया, "जब आरोपी मोहित राणा को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया तो उसने भागने की कोशिश की.  उसने अपनी स्मार्ट वॉच और मोबाइल फोन फेंककर अश्लील फिल्में और फोटो आदि नष्ट करने की भी कोशिश की." 

उन्होंने बताया, "जांच के बाद, जिसमें महिला के आरोपों की पुष्टि हुई, राणा को गिरफ्तार कर गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया." अधिकारी ने बताया कि बुलंदशहर निवासी मोहित राणा पिछले सात महीने से मगोर्रा थाने में तैनात था. पुलिस फिलहाल उसके मोबाइल फोन की तलाश कर रही है, जिसमें और भी सबूत होने की संभावना है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement