scorecardresearch
 

दिवाली पर आग से हड़कंप, नंदग्राम में धधक उठा कबाड़ गोदाम, मथुरा में पटाखा बाजार में कई दुकानें जलकर खाक

मथुरा के थाना राया इलाके में आतिशबाजी बाजार में स्थित दुकानों में भीषण आग लग गई. इस अग्निकांड  में डेढ़ दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर स्वाहा हो गई हैं. आग की इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. वहीं, गाजियाबाद में कबाड़ और लकड़ी के गोदाम में भी भयंकर आग लगी है.

Advertisement
X
Massive fire in Mathura market
Massive fire in Mathura market

देशभर में दिवाली की धूमधाम है और इस मौके पर देश के कई हिस्सों से आग लगने की खबर आ रही है.  मथुरा के थाना राया  इलाके में आतिशबाजी बाजार में स्थित दुकानों में भीषण आग लग गई. इस अग्निकांड  में 26 दुकानें जलकर स्वाहा हो गई हैं और 12 लोग बुरी तरह जख्मी हैं. घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.

Advertisement

 

जख्मी लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएमएस मुकुंद बंसल जिला अस्पताल मथुरा के अनुसार कुल 12 लोग जले हुए हैं, जिनमें से 9 की हालत गंभीर है, जिन्हें आगरा रेफर किया गया है. वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद के थाना नंदग्राम के दुर्गा मंदिर के पास कबाड़ और लकड़ी के गोदाम में भयंकर आग लग गई. आग बुझाने के लिए मौके पर पांच फायर सर्विस की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं.

मथुरा से मौके का वीडियो आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार धमाकेदार आवाज के साथ दुकानें जल रही हैं.  बताया जाता है कि इसअगिन कांड  में कई लोग झुलस गए हैं जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

सूरत में भी आग

इसके अलावा सूरत के अडाजन इलाके में गेलेक्सी सर्कल के पास स्थित एक होटल की चौथी मंज़िल पर भी आग लग गई है. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियों ने मौक़े पर पहुंच कर आग पर क़ाबू पाया. दमकल विभाग द्वारा हाइड्रोलिक प्लेटफ़ार्म के ज़रिये आग पर क़ाबू पाया गया. हालांकि इस घटना में कोई जान माल की नहीं हुई है.
Live TV

Advertisement
Advertisement