scorecardresearch
 

Mathura Nagar Nigam Parinaam 2023: मथुरा में मेयर बने BJP के विनोद अग्रवाल, हर वार्ड का देखें रिजल्ट

Mathura Mayor Result live update: आज मथुरा को दूसरी बार उसका नया मेयर मिलेगा. दरअसल, साल 2017 में पहली बार मथुरा-वृंदावन को नगर निगम का दर्जा मिला था. पिछले बार के मुकाबले इस बार करीब 7 फीसदी कम मतदान हुआ है. इस बार 39.81% तो वहीं 2017 में 46.88% वोटिंग हुई थी.

Advertisement
X
 मेयर बने BJP के विनोद अग्रवाल
मेयर बने BJP के विनोद अग्रवाल

मथुरा-वृंदावन नगर निगम चुनाव की गिनती अब से बस कुछ देर में शुरू होने वाली है. भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा-वृंदावन को आज उसका दूसरा मेयर मिलेगा. साल 2017 में पहली बार मथुरा-वृंदावन को नगर निगम का दर्जा मिला था. मथुरा में 4 मई को हुए मतदान में मात्र 39.81% मतदान हुआ. 

Advertisement

जीतने वाले पार्षदों के नाम... 

निकाय का नाम वार्ड का नाम उम्मीदवार पार्टी का नाम प्राप्त वैध मत प्राप्त मत % मतदान % परिणाम
कोसी कलॉं 25-करीमुल्लाबास जरीन निर्दलीय 910 70.49 51.03 सविरोध
कोसी कलॉं 6-राठौर नगर खचेरा बास राजरानी निर्दलीय 395 49.69 41.81 सविरोध
कोसी कलॉं 15-खरोटद्वार धर्मेन्द्र कुमार सैनी भारतीय जनता पार्टी 461 47.57 61.3 सविरोध
कोसी कलॉं 11-रामनगर काली मन्दिर योगेश कुमार भारतीय जनता पार्टी 309 54.4 65.36 सविरोध
कोसी कलॉं 10-तांगडा विक्रम निर्दलीय 565 51.08 63.3 सविरोध
कोसी कलॉं 20-गोपाल नगर हरि ओम निर्दलीय 701 60.85 63.56 सविरोध
कोसी कलॉं 24-शेखान मनीष जैन निर्दलीय 244 52.93 68.81 सविरोध
कोसी कलॉं 13-मनीरामबास रेलवे कॉलोनी रश्मि अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी 632 47.63 36.82 सविरोध
कोसी कलॉं 7-हरदेव गंज लालाराम मार्ग विनय कुमार भारतीय जनता पार्टी 583 56 52.87 सविरोध
कोसी कलॉं 22-सराय निकास श्रीमती बुशरा निर्दलीय 472 58.27 49.38 सविरोध
कोसी कलॉं 1-खेडा पूजा बहुजन समाज पार्टी 338 38.28 64.85 सविरोध
कोसी कलॉं 16-मण्डी खाम लोकेश गर्ग भारतीय जनता पार्टी 370 50.48 62.18 सविरोध

 

Advertisement

Live Update

भाजपा ने मथुरा, बरेली और मुरादाबाद की मेयर सीट पर भी जीत दर्ज की. अभी तक बीजेपी ने 6 सीटों का परचम लहरा चुकी है. बाकी 11 सीटों पर भी पार्टी की बढ़त बरकरार है.

झांसी और अयोध्या में भाजपा की जीत घोषित हो चुकी है.

विनोद कुमार अग्रवाल करीब 97, 903 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, एसपी और बीएसपी के प्रत्याशी पिछे चल रहे हैं. 

BJP नगर पंचायत में 169 सीटों पर आगे है. 

BJP नगर पालिका चुनाव में 88 सीटों पर आगे है. 

BJP नगर निगम चुनाव में 17 सीटों पर आगे है.

 भाजपा के विनोद कुमार अग्रवाल शुरुआती रूझान में आगे चल रहे हैं.   

8AM: वोटों की गिनती शुरू

पंचायत चुनाव, नगर पालिका, नगर निगम के हर सीट के नतीजे देखनें के लिए यहां क्लिक करें.

मथुरा में मेयर पद के लिए 8 और 70 वार्ड के लिए 399 पार्षद प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. मेयर पद के लिए बीजेपी ने विनोद अग्रवाल, सपा ने तुलसीराम शर्मा, कांग्रेस ने राजकुमार रावत, बसपा ने मोहतसिम अहमद को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस बार कुल मतदाता नौ लाख 55 हजार 651 हैं, जिसमें महिला चार लाख 16 हजार 453 है और पांच लाख 17 हजार 198 पुरुष मतदाता हैं. 

पिछले चुनाव में भाजपा और कांग्रेस में थी टक्कर 

Advertisement

2017 में मथुरा-वृंदावन नगर निगम में कुल 46.88 प्रतिशत मतदान हुआ था. बीजेपी उम्मीदवार मुकेश ने करीब 16 हजार वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार को हराया था. भाजपा उम्मीदवार मुकेश को 1 लाख तीन हजार 46 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार मोहन सिंह को 80 हजार 938 वोट, बसपा प्रत्याशी गोवर्धनसिंह को 32 हजार 655, सपा प्रत्याशी श्याम मुरारी को 11 हजार 139 वोट मिले थे.
 

Advertisement
Advertisement