scorecardresearch
 

वीडियो गेम खेलते समय लड़के के हाथ में फट गया मोबाइल, पेट और चेहरा बुरी तरह झुलसा

मथुरा में वीडियो गेम खेलते समय 13 साल के लड़के के हाथ में मोबाइल फट गया. इससे वह बुरी तरह झुलस गया. परिजनों ने फौरन उसे अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल उसका इलाज जारी है. डॉक्टर ने बताया कि लड़के का पेट, हाथ और चेहरा झुलस गया है.

Advertisement
X
Redmi कंपनी का था मोबाइल.
Redmi कंपनी का था मोबाइल.

उत्तर प्रदेश के मथुरा में वीडियो गेम खेलते समय अचानक से मोबाइल सेट फट गया. इससे 13 वर्षीय लड़के का पेट, हाथ और चेहरा बुरी तरह झुलस गया. घटना गोविंद नगर क्षेत्र के मेवाती इलाके की है. आनन-फानन में घायल लड़के को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

Advertisement

घायल लड़के का नाम जुनैद है. पिता मोहम्मद जावेद ने बताया कि उनका बेटा घर के अंदर कमरे में Redmi मोबाइल पर वीडियो गेम खेल रहा था. तभी उसके कमरे से धमाके की आवाज आई. उन्होंने बताया, ''जब हम जुनैद के कमरे में गए तो वह घायल अवस्था में बेड पर पड़ा हुआ था. उसके पास मोबाइल पड़ा हुआ था जो कि फट गया था.''

जावेद ने बताया कि वे लोग बेटे को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया. डॉक्टर टिकेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जुनैद की हालत पहले से बेहतर है. लेकिन उसका इलाज अभी जारी है. मोबाइल फटने से उसका पेट, हाथ और चेहरा बुरी तरह झुलस गया था.

मोबाइल फटने से बच्ची की मौत
इससे पहले बरेली में मोबाइल फटने से मासूम बच्ची की जान चली गई थी. इस घटना को लेकर कहा गया कि मोबाइल चार्जिंग के वक्त ये हादसा हुआ. चार्जिंग के दौरान मोबाइल ज्यादा गर्म हो गया और फट गया. 

Advertisement

चार्जिंग पर रखा था फोन
परिवार वालों ने बताया कि मोबाइल को सोलर पैनल के जरिए चार्ज किया जा रहा था. इस दौरान मोबाइल ज्यादा हीट हो गया और फट गया. उससे से निकली चिंगारी से बगल में बैठी 8 माह की बच्ची झुलस गई. जिसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. लेकिन, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

Advertisement
Advertisement