उत्तर प्रदेश के मथुरा में तेज रफ्तार में जा रही थार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन शव उठाने के दौरान परिजनों और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई. गुस्साए परिजनों ने हाईवे जाम करने की भी कोशिश की. पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
जानकारी के अनुसार, यह हादसा मथुरा की शहर कोतवाली इलाके में दिल्ली-आगरा हाईवे पर हुआ. घटनास्थल से पुलिस को थार कार के अंदर शराब की बोतल और नमकीन के पैकेट मिले, जिससे परिजनों का गुस्सा और भड़क गया. परिजनों का आरोप है कि नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहे लोगों ने यह दर्दनाक हादसा किया.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: शराब तस्कर ने बाइक सवार पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल
हादसे के बाद आरोपी कार छोड़कर फरार होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने मौके से दो लोगों को पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.
सीओ सिटी मथुरा भूषण वर्मा ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और दो घायल हैं. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं घायलों का इलाज कराया जा रहा है. घटना की विस्तृत जांच की जा रही है. इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि थार कार चला रहे आरोपी नशे में थे या नहीं.