scorecardresearch
 

दूल्हे के कमरे से निकल हंगामा करने लगी दुल्हन, चंद घंटे पहले ही विदा होकर आई थी ससुराल

दुल्हन के हंगामा खड़े करने के बाद ससुराल पक्ष ने नवविवाहिता के भाई को बुलाया और पूरा मामला बताया. इसके बाद भाई ने जो कुछ बताया, उससे दूल्हे और उसके परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. फिर मामला थाने पहुंचा, जहां दोनों पक्षों के बीच पुलिस ने राजीनामा करवाया.

Advertisement
X
शादी के बाद ससुराल पहुंची और हंगामा करने लगी दुल्हन.
शादी के बाद ससुराल पहुंची और हंगामा करने लगी दुल्हन.

UP News: मथुरा के वृंदावन में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिले के गौरा नगर निवासी आनंद अग्रवाल का विवाह हरियाणा के होडल निवासी लखन पाल मंगला की बेटी रेखा से तय हुआ था. शादी की तारीख 10 मई फाइनल हुई. तयशुदा तारीख और समय पर एक मैरिज होम में दोनों की शादी बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई. 11 मई की सुबह रेखा विदाई के बाद ससुराल पहुंची और उसने हंगामा करना शुरू दिया.

Advertisement

बताया गया कि वृंदावन के गौरानगर निवासी कौशल किशोर अग्रवाल के पुत्र आनंद का विवाह होडल (हरियाणा) निवासी लखन पाल की पुत्री रेखा से बुधवार को विधिवत रूप से संपन्न हुआ. गुरुवार की सुबह विदाई के बाद रेखा जैसे ही अपने सुसराल पहुंची तो उसने हंगामा काटना शुरू कर दिया और अजीबो गरीब हरकत करने लगी. कुछ ही देर में पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.
 
आनन-फानन में दुल्हन रेखा के परिजनों को बुलाया गया. लेकिन मामला बढ़ता देख आनंद के परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी. पति आनंद ने बताया कि कमरे से निकलकर पत्नी रेखा ने परिजनों के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी. ऐसा लगा कि उसे पागलपन के दौरे से आ रहे हों.

वहीं, पति का आरोप है कि वधू पक्ष ने सत्यता छिपाते हुए मानसिक रूप से अस्वस्थ लड़की से शादी करा दी थी. विदा करवा कर लाए तब जाकर पता लगा.  

Advertisement

इस पर ससुराल पक्ष ने नवविवाहिता के भाई विनोद को बुलाया और पूरा मामला बताया. इसके बाद रेखा के भाई ने जो कुछ बताया, उससे दूल्हे आनंद और उसके परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

विनोद ने बताया कि उसकी बहन मानसिक रूप से कमजोर है. इस पर आनंद ने अपने साथ हुए धोखे की सूचना पुलिस को फोन कर दी.

मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई. जहां काफी देर दोनों पक्षों के बीच वार्तालाप चलता रहा. काफी प्रयासों के बाद दोनों ने संबंध विच्छेद करने पर सहमति जताते हुए राजीनामा कर लिया गया. वहीं, पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. देखें शादी से लेकर विवाद तक का Video:-



 

 

Advertisement
Advertisement