scorecardresearch
 

'मर्यादित कपड़े पहनकर आएं...', वृंदावन के इस मंदिर में लगाया गया पोस्टर

वृंदावन के सप्त देवालयों में एक श्री राधा दामोदर मंदिर है. यहां हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इसी बीच मंदिर के बाहर मंदिर प्रबंधन की ओर से एक पोस्टर चिपकाया गया है. इस पर दो फोटो भी प्रिंट किए गए हैं, जिन पर क्रॉस लगाया गया है. साथ ही लिखा है कि मंदिर में मर्यादित वस्त्र डालकर ही आएं. 

Advertisement
X
मंदिर प्रबंधन ने लगाया पोस्टर.
मंदिर प्रबंधन ने लगाया पोस्टर.

यूपी में वृंदावन के सप्त देवालयों में एक श्री राधा दामोदर मंदिर है. यहां मंदिर प्रबंधन ने एक पोस्टर लगाया है. जिसमें मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर आने का श्रद्धालुओं से निवेदन किया गया है. इसके बाद से मंदिर सुर्खियों में है.

Advertisement

गौरतलब है कि वृंदावन के सप्त देवालय में एक श्री राधा दामोदर मंदिर काफी प्रसिद्ध है. यहां हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इसी बीच मंदिर के बाहर मंदिर प्रबंधन की ओर से एक पोस्टर चिपकाया गया है. इस पर दो फोटो भी प्रिंट किए गए हैं, जिन पर क्रॉस लगाया गया है.

Mathura Vrindavan Shri Radha Damodar Temple

महिला और पुरुष के कपड़ों पर बना क्रॉस

पोस्टर में महिला और पुरुष के कपड़ों पर क्रॉस का निशाना बना हुआ है. साथ ही लिखा है कि मंदिर में मर्यादित वस्त्र डालकर ही आएं. मंदिर के सेवायत पूर्णचंद गोस्वामी ने बताया कि हमारी सनातन संस्कृति पर पाश्चात्य संस्कृति हावी होती जा रही है.

Mathura Vrindavan Shri Radha Damodar Temple

'हमने श्रद्धालुओं से निवेदन किया...'

कहा कि जब भगवान के सामने दर्शन करने के लिए जाना होता है तो एक मर्यादा होती है. उसी के लिए हमने श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वो मर्यादित कपड़े पहनकर मंदिर में दर्शन करने के लिए आएं. साथ ही अन्य मंदिरों के प्रबंधकों से भी अपील है कि वो भी इस तरह के नियम मंदिर में लागू करें.

Advertisement

हालांकि, अभी मंदिर में किसी भी तरह के कपड़े पहनकर आने पर पाबंदी नहीं लगाई गई है. अभी श्रद्धालुओं से सिर्फ निवेदन किया जा रहा है कि वो मर्यादित कपड़े पहनकर भगवान के दर्शन करने के लिए आएं.

(रिपोर्ट- मदन शर्मा)

 

Advertisement
Advertisement