scorecardresearch
 

बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंची 2 महिलाओं की मौत, नए साल को लेकर पुलिस ने की ये अपील

बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचीं दो महिलाओं की मौत हो गई. इसमें से एक महिला दोपहर करीब 12 बजे दर्शन के लिए लाइन में लगी थीं. तभी तबीयत बिगड़ गई और चक्कर आ गए. हालांकि, लोगों का कहना है कि मास्क लाइट गिरने से महिला के सिर पर लगी थी.

Advertisement
X
बांके बिहारी के दर्शन के लिए खड़े लोग.
बांके बिहारी के दर्शन के लिए खड़े लोग.

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची दो महिलाओं की अलग-अलग स्थान पर मौत हो गई. इसमें से एक महिला की मौत हार्ट अटैक से बताई जा रही है, जबकि दूसरे मामले में कहा जा रहा है कि चोट लगने से मौत हुई है. हालांकि, पुलिस साफतौर पर इससे इनकार कर रही है. 

Advertisement

बताते चलें कि जबलपुर के आधारता निवासी मंजू मिश्रा (60 साल) अपनी बेटी के साथ बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंची थीं. दोपहर करीब 12 बजे वो दर्शन के लिए लाइन में लगी थीं. तभी जयपुरिया गेस्ट हाउस के सामने अचानक भीड़ के दबाव में उनकी तबीयत बिगड़ गई और चक्कर आ गए. 

'निगम की मास्क लाइट गिरी, जो कि महिला के सिर पर लगी'

इस बीच कुछ लोगों ने बताया कि निगम की मास्क लाइट गिरी, जो कि महिला के सिर पर लगी. इसके बाद उन्हें रामकृष्ण मिशन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दूसरे मामले में सीतापुर के अवस्थी टोला गंज बाजार निवासी बीना गुप्ता (70 साल) परिजन के साथ बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंची थीं.

भीड़ अधिक होने के कारण महिला चक्कर खाकर गिर पड़ी

Advertisement

बताया जा रहा है कि भीड़ अधिक होने के कारण बुजुर्ग महिला चक्कर खाकर गिर पड़ी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से महिला की मौत हुई है. इन दोनों मामलों को लेकर पुलिस का बयान आया है. 

भीड़ के दबाव या चोट लगने से कोई मौत नहीं हुई- एसएसपी

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि बांके बिहारी मंदिर में भीड़ के दबाव या किसी चोट लगने के कारण कोई मौत नहीं हुई है. अलग-अलग कारणों से अलग-अलग स्थान पर बीमारी के चलते महिलाओं की मौत हुई है. एसएसपी ने नए साल में यहां आने वाले श्रद्धालु से अपील है कि वो बीमार, बुजुर्ग और बच्चों को न लाएं.

Live TV

Advertisement
Advertisement