उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक महिला के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई और वो बाल-बाल बच गई. जानकारी के मुताबिक यह घटना प्लेटफार्म नंबर 1 पर उस वक्त हुई जब कोहरे के कारण धीमी गति से चल रही आर्मी स्पेशल मालगाड़ी वहां से गुजर रही थी.
बताया जा रहा है कि महिला प्लेटफार्म नंबर 1 से प्लेटफार्म नंबर 2 पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. अचानक मालगाड़ी के आने से वह ट्रैक के बीच फंस गई. स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर महिला को तुरंत ट्रैक पर लेटने की सलाह दी. महिला ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रैक पर लेटकर अपनी जान बचाई.
महिला के ऊपर से निकल मालगाड़ी
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो में मालगाड़ी के नीचे से गुजरने के बावजूद महिला सुरक्षित बचती नजर आ रही है. इस मामले पर स्टेशन निदेशक एनपी सिंह ने बताया कि महिला ने प्लेटफार्म की बजाय ट्रैक पार किया, जिससे यह हादसा हुआ.
रेल प्रशासन मामले की जांच में जुटा
साथ ही उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि सभी लोग केवल प्लेटफार्म के माध्यम से ही एक प्लेटफार्म से दूसरे पर जाएं. स्टेशन पर सभी प्लेटफार्म एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. रेलवे प्रशासन ने इसे यात्रियों के लिए एक चेतावनी के रूप में देखा है और ट्रैक पार करने से बचने की सलाह दी है. रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.